Invest UP की नई जिम्मेदारी, अब सभी विभागों में निवेश के प्रस्तावों की करेगा निगरानी
इन्वेस्ट यूपी अब विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़े निवेश प्रस्तावों की निगरानी करेगा। निवेशकों को एनओसी और अन्य विभागीय मामलों में सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए इन्वेस्ट यूपी निवेश योजनाओं से संबंधित जानकारी एकत्र कर रहा है ताकि निवेशकों को सुविधा हो और *ब्यूरोः सभी विभागों में निवेश* को बढ़ावा मिले।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। इन्वेस्ट यूपी अब विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित निवेश के प्रस्तावों की निगरानी करेगा। साथ ही निवेशकों को एनओसी दिलाने से लेकर विभागों से जुड़े अन्य मामलों में भी मदद करेगा। इसके लिए इन्वेस्ट यूपी ने सभी सरकारी विभागों की उन योजनाओं की जानकारी एकत्र करनी शुरू कर दी है, जिनमें निवेश आ रहा या निवेश आने की संभावना है।
भ्रष्टाचार के आरोप में अभिषेक प्रकाश के निलंबन के बाद मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों की समस्याओं को हल कराने के लिए कार्यप्रणाली में सुधार व पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए थे।
इन्वेस्ट यूपी ने शुरू की कार्रवाई
इसके बाद इन्वेस्ट यूपी ने सभी सरकारी विभागों की योजनाओं की जानकारी एकत्र करनी शुरू कर दी है। साथ ही निवेश से संबंधित योजनाओं को लेकर कितना निवेश आया है और कितने एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं, इसकी भी जानकारी एकत्र की गई है।
इसके लिए अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत विभाग, अवस्थापना विकास विभाग, आबकारी विभाग, आवास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, ऊर्जा विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, दुग्ध विकास विभाग, नगर विकास विभाग, निजी पूंजी निवेश विभाग, पर्यटन विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, रेशम विभाग, व्यवसायिक शिक्षा, वस्त्रोद्योग विभाग, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, शिक्षा विभाग, सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सहकारिता विभाग व सार्वजनिक उद्यम विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी इन्वेस्ट यूपी ने एकत्र की है।
इस बारे में इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरन आनंद ने बताया कि निवेशकों की सुविधा के लिए कोशिश है कि सभी सरकारी विभागों से संबंधित निवेश की परियोजनाओं की निगरानी इन्वेस्ट यूपी के जरिए की जाए। वर्तमान में निवेश सारथी पोर्टल पर 43 सरकारी विभाग पंजीकृत हैं। इन विभागों से संबंधित निवेश के प्रस्तावों को इन्वेस्ट यूपी अपने माध्यम से आगे भेजने की तैयारी कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।