Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय किरन आनंद बने इन्वेस्ट यूपी के नए CEO, इस खास वजह से योगी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 08:10 PM (IST)

    निवेश यूपी के नए सीईओ के रूप में विजय किरन आनंद की नियुक्ति की गई है। आइएएस अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। विजय किरन आनंद वर्तमान में कुंभ मेला अधिकारी बनाए गए थे। उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का सचिव भी बनाया गया है। सरकार ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

    Hero Image
    विजय किरन आनन्द बने इन्वेस्ट यूपी के सीईओ। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कुंभ मेला अधिकारी आइएएस अधिकारी विजय किरन आनन्द को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का सचिव एवं इन्वेस्ट यूपी का सीईओ बनाया गया है। आइएएस अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किए जाने के बाद सरकार ने एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को इन्वेस्ट यूपी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा शासन ने टेंडर विवाद में फंसे पंचायती राज विभाग के अपर निदेशक राज कुमार-1 को प्रतीक्षारत कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड लखनऊ में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात आइएएस अधिकारी नवनीत सेहरा को अपर आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

    सीएम ने भ्रष्टाचार समाप्त करने के दिए थे निर्देश

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते मंगलवार को इन्वेस्ट यूपी के कार्यों की समीक्षा की थी और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए थे। उसके बाद विजय किरन आनन्द को कुंभ मेला अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज देने के साथ-साथ इन्वेस्ट यूपी का सीईओ बनाया गया है।

    इस पद पर तैनात अभिषेक प्रकाश को बीते माह प्रदेश में सौर ऊर्जा का संयंत्र स्थापित करने की इच्छुक कंपनी से अपने करीबी दलाल निकान्त जैन के माध्यम से कमीशन लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। कमीशनखोरी के इस मामले में निकान्त जैन को गिरफ्तार किया गया था।

    इन्वेस्ट यूपी में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार को घेर रहा है। विजय किरन को इन्वेस्ट यूपी में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने व निवेशकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री ने इन्वेस्ट यूपी में फैले भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम में खामियों को दूर करने के निर्देश भी दिए हैं।

    इसे भी पढ़ें- UP Primary Schools: यूपी में अब हर ARP को 10 स्कूलों को बनाना होगा निपुण, नहीं तो होगी ये कार्रवाई