Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Birth & Death Certificate मुख्‍य सच‍िव दुर्गा शंकर के न‍िर्देश, मोबाइल पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए बनायें एप

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 09:58 AM (IST)

    जन्म व मृत्यु पंजीकरण की सुव‍िधा के ल‍िए अब आपको लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। अपने मोबइल के जर‍िए ही आप जन्म व मृत्यु पंजीकरण करा सकेंगे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इसके ल‍िए जल्‍द से जल्‍द एप व‍िकस‍ित क‍िये जाने के न‍िर्देश द‍िए हैं। बता दें क‍ि अभी जन्म व मृत्यु पंजीकरण की आनलाइन सुव‍िधा उपलब्‍ध है लेक‍िन सरकार इसे और आसान बनाना चाहती है।

    Hero Image
    Birth & Death Certificate: मुख्‍य सच‍िव दुर्गा शंकर ने द‍िए जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए एप बनाने के न‍िर्देश

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जन्म व मृत्यु पंजीकरण की सुविधा मोबाइल फोन पर उपलब्ध कराने के लिए एप विकसित करने के निर्देश दिए हैं। सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) पर जन्म व मृत्यु पंजीकरण की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि सभी को इसमें पंजीकरण अवश्य करवाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 दिन के भीतर पोर्टल पर परिवार के सदस्य जन्म व मृत्यु का पंजीकरण निश्शुल्क कर सकते हैं। इस बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर शत प्रतिशत जन्म और मृत्यु का पंजीकरण कराया जाए। पंजीकरण की प्रक्रिया सरल होनी चाहिए। मुख्य सचिव ने अपने कार्यालय सभागार में कहा कि सीडीओ, सीएमओ सहित नगरीय निकाय और पंचायत के निचले स्तर तक कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया जाए।

    यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में धारा 144 लागू, 15 नवंबर तक किसी भी आयोजन के लिए लेनी होगी प्रशासन की अनुमति

    इसके लिए जनपद स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएं। प्राइवेट नर्सिंग होम और अस्पतालों को भी पोर्टल पर जन्म और मृत्यु की सूचना दर्ज करने के लिए यूजर आइडी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर आंगनबाड़ी व प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के शत प्रतिशत जन्म प्रमाण पत्र बनवाएं जाएं।

    यह भी पढ़ें: Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं व दलितों में और पैठ बनायेगी BJP, यूपी टीम ने तैयार क‍िया प्‍लान

    पोर्टल पर गलत सूचना दर्ज करने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाए। बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, निदेशक नागरिक पंजीकरण शीतल वर्मा, विशेष सचिव नगर विकास डा. राजेन्द्र पैंसिया, अपर निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय ऋतु सुहास सहित कई अन्य उपस्थित थे।