यूपी में विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी! इस योजना से मिलेगी 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, जानें कौन कर सकता है आवेदन
लखनऊ इंस्पायर-मानक योजना के तहत अब कक्षा 6 से 12 तक के छात्र ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं। कक्षा 11 और 12 के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को नवाचारी आइडिया के लिए 10000 रुपये मिलेंगे। वर्ष 2025-26 के लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर है। उत्तर प्रदेश ने पिछले साल इंस्पायर योजना में सबसे अधिक नामांकन कर पहला स्थान पाया था।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अब नवाचार की उड़ान सिर्फ कक्षा 10 तक सीमित नहीं रहेगी। केंद्र सरकार की इंस्पायर-मानक योजना (इंस्पायर-मानक) के तहत इस वर्ष कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं।
कक्षा 11 और 12 के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को भी पहली बार इस योजना में शामिल किया गया है। चुने गए विद्यार्थियों को उनके नवाचारी आइडिया (विचारों) के लिए 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।
यह राशि उनके मॉडल या प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए दी जाएगी। वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है।
योजना का संचालन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत द्वारा किया जा रहा है। स्कूल अधिकतम पांच सर्वश्रेष्ठ आइडिया को पोर्टल पर नामांकित कर सकते हैं, जिसमें से कक्षा 11 और 12 (सिर्फ विज्ञान वर्ग) से अधिकतम दो आइडिया ही नामांकित किए जा सकते हैं।
इससे अधिक नामांकन इस श्रेणी से मान्य नहीं होंगे। उप शिक्षा निदेशक शिविर विवेक नौटियाल के अनुसार पिछले साल 2024 में उत्तर प्रदेश ने इंस्पायर योजना में सबसे अधिक नामांकन कर देश में पहला स्थान हासिल किया था।
देश के शीर्ष 50 जिलों में यूपी के 12 जिलों ने स्थान बनाया था, जिनसे कुल 30,590 नामांकन हुए थे। इन जिलों में लखनऊ, प्रयागराज, हरदोई, आजमगढ़, कानपुर देहात, बरेली, आगरा, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, बाराबंकी, बिजनौर शामिल रहे।
इन जिलों से सबसे अधिक विद्यार्थियों ने अपने आइडिया के लिए नामांकन कराया था। इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत विद्यार्थियों को (http://www.inspireawards-dst.gov.in) पोर्टल पर अपने आइडिया अपलोड करने होंगे।
विद्यालय स्तर से लेकर जिला स्तर तक नोडल अधिकारी नामित
शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने योजना के प्रचार-प्रसार और अधिकाधिक नवाचारी नामांकन करने के लिए प्रदेश के सभी मंडलीय और जनपदीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले जूनियर हाईस्कूल, कंपोजिट स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सीबीएसइ, आइसीएसइ और संस्कृत शिक्षा परिषद से संबद्ध स्कूलों से पांच-पांच बेहतरीन आइडिया आमंत्रित करने को कहा गया है।
इंस्पायर अवार्ड योजना में नामांकन की स्थिति
वर्ष | उत्तर प्रदेश का नामांकन |
2019-20 | 33134 |
2020-21 | 25166 |
2021-22 | 27108 |
2022-23 | 31932 |
2023-24 | 50329 |
2024-25 | 210347 |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।