Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : गुजरात के भावनगर को लखनऊ व अयोध्या से जोड़ेगी साप्ताहिक ट्रेन, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 06:29 PM (IST)

    New Train From Bhavnagar to Ayodhya भावनगर से कानपुर के रास्ते अयोध्या कैँट की दूरी 1552 किलोमीटर होगी जबकि यह ट्रेन 28.40 घंटे का समय लेगी। ट्रेन की औसत गति 54.13 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। अयोध्या कैंट से भावनगर जाते हुए इसी दूरी को यह ट्रेन 51.31 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से 30.15 घंटे में पूरा करेगी।

    Hero Image
    गुजरात को लखनऊ-अयोध्या से जोड़ेगी नई ट्रेन

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : गुजरात और रामनगरी अयोध्या के बीच रेल संपर्क बेहतर हो रहा है। इसी क्रम में रविवार को भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस को संचालन प्रारंभ किया गया। इस साप्ताहिक ट्रेन से संचालन से लखनऊ से राजस्थान होते हुए गुजरात का सफर अब और आसान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या से लखनऊ होकर भावनगर के लिए साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन रविवार को हो गया। भावनगर से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को अयोध्या के लिए रवाना किया। स्पेशल ट्रेन सोमवार दोपहर 12 बजे लखनऊ पहुंची। 11 अगस्त से यह ट्रेन अब नियमित रूप से चलेगी।

    ट्रेन को नए कोच और आधुनिक सुविधाओं के साथ शुरू किया गया

    भावनगर से कानपुर के रास्ते अयोध्या कैंट की दूरी 1552 किलोमीटर है, और यह ट्रेन 28.40 घंटे का समय लेगी। ट्रेन की औसत गति 54.13 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। अयोध्या कैंट से भावनगर जाते हुए इसी दूरी को यह ट्रेन 51.31 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से 30.15 घंटे में पूरा करेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को नए कोच और आधुनिक सुविधाओं के साथ शुरू किया गया है।

    नियमित रूप से ट्रेन नंबर 19201 भावनगर से 11 अगस्त से प्रत्येक सोमवार दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी। मंगलवार को दोपहर 3:35 बजे लखनऊ होते हुए शाम 6:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 19202 अयोध्या कैंट- भावनगर एक्सप्रेस 12 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार रात 10:30 बजे चलकर लखनऊ रात 1:30 बजे होते हुए गुरुवार सुबह 4:45 बजे भावनगर पहुंचेगी।

    ट्रेन अयोध्या से छूटने के बाद बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, टूंडला, ईदगाह आगरा, भरतपुर, बांदीकुईं, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, बीवर, मारवाड़, फालना, अबू रोड, पालनपुर, मेहसाणा, वीरागाम, सुरेंद्र नगर गेट, लिंबडी, ढोलना, सीहोर जंक्शन, भावनगर पाड़ा रुकते हुए भावनगर पहुंचेगी। अबू रोड स्टेशन पर ठहराव के चलते माउंट आबू छुट्टियां बिताने के लिए सीटें उपलब्ध हो सकेंगी।

    अयोध्या से गुजरात व राजस्थान की यात्रा सुगम

    इस ट्रेन का संचालन होने से अयोध्या और गुजरात के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा। अभी साबरमती एक्सप्रेस ही ऐसी ट्रेन है, जिसके सहारे गुजरात की यात्रा हो रही है। यह ट्रेन अहमदाबाद से दरभंगा के बीच चलती है। अभी तक अयोध्या से गुजरात के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। यह पहली ऐसे ट्रेन है, जो यहां से सीधे गुजरात जाएगी। इस ट्रेन की शुरुआत से तीर्थयात्रियों को ही नहीं, बल्कि पर्यटन, रोजगार एवं व्यापार के लिए यात्रा करने वालों को भी सहूलियत होगी।