Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways :एक से चार तक निरस्त होगी लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 05:46 PM (IST)

    Indian Railways गोरखपुर रूट की कई ट्रेनों का संचालन अगले माह प्रभावित होगा। इसी तरह ट्रेन 15081/82 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई तक 15033/34 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस भी एक से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी। छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 25 27 30 जून दो व चार जुलाई को लखनऊ न आकर वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर होकर जाएगी।

    Hero Image
    कई ट्रेनों का संचालन अगले माह प्रभावित होगा

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ से ट्रेन से गोरखपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अगले माह दिक्कत हो सकती है। रेलवे गोंडा-बाराबंकी रेलखंड के कर्नलगंज-सरयू-जरवल रोड-घाघराघाट स्टेशनों की तीसरी लाइन को कमीशन करेगा। इस कारण गोरखपुर रूट की कई ट्रेनों का संचालन अगले माह प्रभावित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन नंबर 15031/32 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई तक, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई व 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस दो से पांच जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन 15081/82 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई तक, 15033/34 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस भी एक से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी। छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 25, 27, 30 जून, दो व चार जुलाई को लखनऊ न आकर वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर होकर जाएगी। 

    अयोध्या होकर चलेंगी ये ट्रेनें

    तिरुवनंतपुरम उत्तर से 22 जून से एक जुलाई तक आरंभ होने वाली 12512 तिरुवनंतपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस। यशवंतपुर से 23 व 30 जून को आरंभ होने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस। एर्नाकुलम से 27 जून को आरंभ होने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस। यशवंतपुर से दो जुलाई को प्रस्थान करने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस। मथुरा से 25, 27 व 30 जून को चलने वाली 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस। चंडीगढ़ से 25, 29 जून व दो जुलाई को आरंभ होने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस। गोरखपुर से 28 जून को आरंभ होने वाली 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस। गोरखपुर से 26, 27, 29, 30 जून, एक व चार जुलाई को चलने वाली गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस।

    गोरखपुर से 25 जून व दो जुलाई को आरंभ होने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस। गोमतीनगर से 30 जून को चलने वाली गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस। एक जुलाई की लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस। एक जुलाई को दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस। एक जुलाई को गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस । एक, तीन व चार जुलाई को सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस l एक से चार जुलाई तक मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस । एक जुलाई को गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस l 30 जून को लालगढ़ से चलने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस । एक जुलाई को जम्मूतवी से आरंभ होने वाली जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस । दो जुलाई को जम्मूतवी से आरंभ होने वाली जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस।  27 जून को गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस । चार जुलाई को 12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस । तीन जुलाई को आरंभ होने वाली बरौनी लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस।

    लखनऊ में निरस्त होंगी ये ट्रेनें

    दो जुलाई को आरंभ होने वाली ग्वालियर-बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस लखनऊ में निरस्त होगी, यह ट्रेन तीन जुलाई को बलरामपुर की जगह लखनऊ से ग्वालियर को रवाना होगी। बांद्रा-गोरखपुर सुपरफास्ट 30 जून को गोमतीनगर में निरस्त होगी, यह एक को रवाना की जाएगी। 26 जून और तीन जुलाई को साबरमती-थावे एक्सप्रेस गोमतीनगर में रद्द होगी, यह ट्रेन 28 जून व पांच जुलाई को थावे की जगह गोरखपुर से रवाना की जाएगी।