Indian Railways :एक से चार तक निरस्त होगी लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन
Indian Railways गोरखपुर रूट की कई ट्रेनों का संचालन अगले माह प्रभावित होगा। इसी तरह ट्रेन 15081/82 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई तक 15033/34 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस भी एक से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी। छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 25 27 30 जून दो व चार जुलाई को लखनऊ न आकर वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर होकर जाएगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ से ट्रेन से गोरखपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अगले माह दिक्कत हो सकती है। रेलवे गोंडा-बाराबंकी रेलखंड के कर्नलगंज-सरयू-जरवल रोड-घाघराघाट स्टेशनों की तीसरी लाइन को कमीशन करेगा। इस कारण गोरखपुर रूट की कई ट्रेनों का संचालन अगले माह प्रभावित होगा।
ट्रेन नंबर 15031/32 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई तक, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई व 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस दो से पांच जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन 15081/82 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई तक, 15033/34 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस भी एक से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी। छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 25, 27, 30 जून, दो व चार जुलाई को लखनऊ न आकर वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर होकर जाएगी।
अयोध्या होकर चलेंगी ये ट्रेनें
तिरुवनंतपुरम उत्तर से 22 जून से एक जुलाई तक आरंभ होने वाली 12512 तिरुवनंतपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस। यशवंतपुर से 23 व 30 जून को आरंभ होने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस। एर्नाकुलम से 27 जून को आरंभ होने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस। यशवंतपुर से दो जुलाई को प्रस्थान करने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस। मथुरा से 25, 27 व 30 जून को चलने वाली 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस। चंडीगढ़ से 25, 29 जून व दो जुलाई को आरंभ होने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस। गोरखपुर से 28 जून को आरंभ होने वाली 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस। गोरखपुर से 26, 27, 29, 30 जून, एक व चार जुलाई को चलने वाली गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस।
गोरखपुर से 25 जून व दो जुलाई को आरंभ होने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस। गोमतीनगर से 30 जून को चलने वाली गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस। एक जुलाई की लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस। एक जुलाई को दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस। एक जुलाई को गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस । एक, तीन व चार जुलाई को सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस l एक से चार जुलाई तक मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस । एक जुलाई को गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस l 30 जून को लालगढ़ से चलने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस । एक जुलाई को जम्मूतवी से आरंभ होने वाली जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस । दो जुलाई को जम्मूतवी से आरंभ होने वाली जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस। 27 जून को गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस । चार जुलाई को 12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस । तीन जुलाई को आरंभ होने वाली बरौनी लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस।
लखनऊ में निरस्त होंगी ये ट्रेनें
दो जुलाई को आरंभ होने वाली ग्वालियर-बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस लखनऊ में निरस्त होगी, यह ट्रेन तीन जुलाई को बलरामपुर की जगह लखनऊ से ग्वालियर को रवाना होगी। बांद्रा-गोरखपुर सुपरफास्ट 30 जून को गोमतीनगर में निरस्त होगी, यह एक को रवाना की जाएगी। 26 जून और तीन जुलाई को साबरमती-थावे एक्सप्रेस गोमतीनगर में रद्द होगी, यह ट्रेन 28 जून व पांच जुलाई को थावे की जगह गोरखपुर से रवाना की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।