Indian Railways : सोच समझकर ही बनाएं बाहर घूमने का प्लान; बरसात के चलते कई स्पेशल ट्रेनें निरस्त
Indian Railways Time Table Train शुक्रवार को लखनऊ से रवाना हुए जनता एक्सप्रेस को मुरादाबाद में निरस्त किया गया। हावडा – योग नगरी ऋषिकेश 15 से 17 जुलाई तक लखनऊ से रवाना होकर बरेली में निरस्त होगी। हावडा – देहरादून एक्सप्रेस रुड़की ट्रेन 12369 हावडा – देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 16 से 18 जुलाई तक लखनऊ से छूटकर रुड़की में रद्द होगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : भारी बारिश के बीच दिल्ली, पंजाब और जम्मूतवी की ओर जाने वाली ट्रेनों के संचालन पर शुक्रवार को भी प्रभाव पड़ा। रेलवे के तीन रेल मंडल पर ट्रेनों का संचालन कई सेक्शन पर रोक दिया गया। शुक्रवार को कई ट्रेनें निरस्त रहीं।
उत्तर रेलवे के अंबाला, मुरादाबाद एवं दिल्ली रेल मंडल के सरहिंद -नांगलडैम, चंडीगढ़ –सानेहवाल, सहारनपुर – अंबाला और दिल्ली यमुना ब्रिज पर जल स्तर बढ़ गया है। हरिद्वार-मोतीचूर रेलखंड भी भारी जल भराव के कारण बाधित हो गया है। शुक्रवार को 15005 गोरखपुर – देहरादून एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर – न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 12331 हावडा- जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस, 12231 लखनऊ- चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 15119 बनारस – देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 देहरादून - बनारस जनता एक्सप्रेस, 15002 देहरादून - मुज़फ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त कर दी गईं।
शनिवार को आरंभिक स्टेश से निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें
बाढ़ के कारण शनिवार को 15119 बनारस – देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 देहरादून - बनारस एक्सप्रेस, 14649 (जयनगर - अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस अपने आरंभिक स्टेशनों से नहीं चलेंगी। इसी तरह 17 जुलाई को भी 15119 (बनारस – देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 देहरादून - बनारस जनता एक्सप्रेस, 15001 (मुज़फ्फरपुर – देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।
इन ट्रेनों का बदल गया रूट
रेलवे ने शुक्रवार को कई ट्रेनों के रूट बदल दिए। अयोध्या कैंट - दिल्ली एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ - दिल्ली एक्सप्रेस, आजमगढ़ - दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस, किशनगंज – अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस, डिब्रूगढ - लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, दिल्ली – अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, दिल्ली - प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, दिल्ली - आजमगढ़ एक्सप्रेस, पोरबंदर - मुज़फरपुर एक्सप्रेस दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस, लालगढ़ - डिब्रूगढ एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी - न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस और अमृतसर – कटिहार एक्सप्रेस को सब्जी मंडी –नई दिल्ली–साहिबाबाद के रास्ते चलाया।
बीच रास्ते निरस्त हुईं यह ट्रेनें
शुक्रवार को लखनऊ से रवाना हुए जनता एक्सप्रेस को मुरादाबाद में निरस्त किया गया। हावडा – योग नगरी ऋषिकेश 15 से 17 जुलाई तक लखनऊ से रवाना होकर बरेली में निरस्त होगी। हावडा – देहरादून एक्सप्रेस रुड़की, ट्रेन 12369 हावडा – देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 16 से 18 जुलाई तक लखनऊ से छूटकर रुड़की में रद्द होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।