Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी 12 जून को निरस्त, 30 जून तक पिपरसंड नहीं रुकेंगी ये पांच ट्रेनें...

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 08:52 PM (IST)

    लखनऊ उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन 12 जून को ब्रिज के स्लैब को बदलेगा। इस कारण ट्रेन नंबर 14210 लखनऊ -प्रयागराज संगम इंटरसिटी दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी। पिपरसंड स्टेशन पर नई लूपलाइन बनेगी। इस वजह से 30 जून तक पांच ट्रेन निरस्त रहेगी।

    Hero Image
    12 जून को ट्रेन नंबर 14210 लखनऊ -प्रयागराज संगम इंटरसिटी दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन 12 जून को ब्रिज के स्लैब को बदलेगा। इस कारण ट्रेन नंबर 14210 लखनऊ -प्रयागराज संगम इंटरसिटी दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

    पिपरसंड स्टेशन पर नई लूपलाइन बनेगी। इस वजह से 30 जून तक ट्रेन 04296 कानपुर -उतरेटिया मेमू स्पेशल, 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस, 04298 कानपुर -लखनऊ मेमू स्पेशल, 04214 कानपुर - लखनऊ मेमू स्पेशल और 05380 कासगंज लखनऊ जंक्शन स्पेशल पिपरसंड स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते लगेगी एक अतिरिक्त बोगी

    नई दिल्ली की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे लखनऊ- नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस में एसी थर्ड की एक अतिरिक्त बोगी बढ़ाएगा। लखनऊ से 16 जून तक और नई दिल्ली से 10 से 17 जून तक एक अतिरिक्त बोगी लगेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner