Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi News: ईरानी ने ट्वीट की प्रियंका गांधी की फोटो छपी टी-शर्ट पहने बुजुर्ग की तस्वीर, लिखा- ये है मोहब्बत

    By Riya.PandeyEdited By: Riya.Pandey
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 08:22 PM (IST)

    अमेठी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोन क्षेत्र के दौरे पर है। इस दौरान वह गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं। एक बुजुर्ग भी उनके पास पहुंचा जिसने प्रियंका गांधी की फोटो छपी हुई टी-शर्ट पहनी थी।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी की फोटो छपी हुई टी-शर्ट पहने बुजुर्ग की तस्वीर ट्वीट की

    अमेठी, जागरण टीम: केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोन क्षेत्र के दौरे पर है। इस दौरान वह गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं। समस्या सुनने के दौरान एक बुजुर्ग भी अपनी समस्या को लेकर उनके सामने पहुंचा। बुजुर्ग ने जो टी-शर्ट पहनी थी उस पर प्रियंका गांधी की फोटो छपी हुई थी। केंद्रीय मंत्री ने प्रियंका गांधी की तस्वीर छपी टी-शर्ट पहने बुजुर्ग की तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है और लिखा है- ''ये है मोहब्बत …जब काम उनसे ना बने और हम तक पहुँचे क्योंकि वे भी जानते हैं कि हमने की है''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों की समस्या सुनने अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंची केंद्रीय मंत्री

    अमेठी से लोकसभा चुनाव 2019 में विजयी होने वाली भाजपा की स्मृति ईरानी अपने क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंची। इस दौरान एक बुजुर्ग अपनी समस्या को लेकर उनके पास गया। बुजुर्ग ने टी-शर्ट पहनी हुई थी जिसपर प्रियंका गांधी और कांग्रेस का चुनाव चिन्ह प्रिंट था। स्मृति ईरानी ने उसकी टी-शर्ट पर बनी प्रियंका गांधी की फोटो को लेकर तर्क किया और फिर काफी देर तक हंसने के बाद बुजुर्ग की समस्या पूछी और तत्काल वहां पर मौजूद अधिकारियों को उसकी समस्या दूर करने के निर्देश दिए । इसके बाद उन्होंने इस घटना को कैप्शन के साथ अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner