Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई में फर्जी गैस एजेंसी के शिकायतकर्ता दयाराम पर दबंगों ने बांके से किया वार, चारा लेने जा रहा था मृतक

    By ambar vermaEdited By: riya.pandey
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 07:37 PM (IST)

    पाली (हरदोई) फर्जी तरीके से गैस एजेंसी चलाने की शिकायत करने पर संचालक ने एक वर्ष बाद आठ जून को शिकायतकर्ता को घेरकर बांके से हमला कर उसका बायां हाथ काट दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में बयान देने के कुछ समय बाद मौत हो गई।

    Hero Image
    फर्जी गैस एजेंसी संचालक के शिकायतकर्ता पर आरोपी ने बांके से किया वार कर ली जान

    संवादसूत्र, पाली (हरदोई): फर्जी तरीके से गैस एजेंसी चलाने की शिकायत करने पर संचालक ने एक वर्ष बाद आठ जून को शिकायतकर्ता को घेरकर बांके से हमला कर उसका बायां हाथ काट दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसने बयान भी दिए और कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी ने गैस एजेंसी को फर्जी तरीके से करवाया था अपने नाम

    पाली ग्राम मुड़रामऊ के दयाराम खेती करते थे। उनके परिजनों ने बताया कि दयाराम के छोटे बेटे विजय के नाम साल 2013 में भारत गैस एजेंसी मंजूर हुई थी, जिसे गांव के महावीर राजहंस ने उसका नाम कटवाकर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर गैस एजेंसी अपने नाम करा ली थी। दयाराम ने वर्ष 2014 में हाईकोर्ट में यह मामला दायर किया था। कोर्ट के आदेश पर 2021 में एजेंसी बंद हो गई थी, जिसमें अप्रैल 2022 में महावीर राजहंस जेल गया था। करीब 40 दिन बाद वह जमानत पर छूटकर आया था जिसके बाद से रंजिश चल रही थी।

    खेत में चारा लेने गए थे दयाराम, रास्ते में आरोपियों ने घेर बांके से किया वार

    बीते गुरुवार की सुबह दयाराम अपने भाई रामपाल के साथ खेत पर चारा लेने जा रहे थे। रास्ते में महावीर राजहंस ने परिवार के रघुवीर, रजनीश, संदीप,मनोज के साथ मिलकर घेर लिया। महावीर राजहंस से बांके से गर्दन, हाथ, पैरों पर ताबड़तोड़ कई बार किए, जिससे बायां हाथ कटने से वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। बचाव करने पर भाई रामपाल और गांव के देवेश को जानमाल की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। घायल दयाराम को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर पुलिस ने बयान लेकर उन्हे जिला अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि हमलावर अभी फरार है। तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

    comedy show banner
    comedy show banner