Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lucknow News: लखनऊ में किसान के हाथ-पैर बांधकर गर्दन पर चाकू रख तीन बदमाशों ने लूटे लाखों के जेवर

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 01:23 PM (IST)

    Lucknow Crime News लखनऊ में पुल‍िस की सख्‍ती के बाद भी लूट-पाट और चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज नगराम के हयातनगर बहरौली गांव में तीन बदमाशों ने एक क‍िसान के घर धावा बोल द‍िया। बदमाशों ने किसान के हाथ-पैर बांधकर गर्दन पर चाकू रख जान से मारने की धमकी देकर लाखों के जेवर लूट ल‍िए।

    Hero Image
    Lucknow Robbery News: लखनऊ में क‍िसान के घर बदमाशों ने बोला धावा

    लखनऊ, जागरण टीम। नगराम के हयातनगर बहरौली गांव में तीन बदमाशों ने मंगलवार आधी रात को किसान केदार नाथ यादव के घर धावा बोला। खटपट सुनकर केदार नाथ की नींद खुल गई। बदमाशों ने उनके पकड़ा पीटा और रस्सी से हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद केदार और उनके बेटे के गले पर चाकू रखकर छह हजार की नकदी और लाखों के जेवर लूट ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने भागते समय केदार और उनके बेटे को धक्का देकर अंदर कमरे में फेंक दिया। बाहर से कुंडी जड़कर भाग निकले। केदार ने बताया कि बदमाश दीवार फांदकर घर मे घुसे थे। बदमाश कमरे का ताला तोड़ रहे थे। खटपट सुनकर उठे तो बदमाशों ने घेरकर पकड़ लिया। हाथ पैर बांध दिए। बेटे और उनके गले पर चाकू रखकर शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने बक्शे के ताले तोड़े और फिर जमीन में गड़ा हुआ सामान (ज्वैलरी) निकलवाई। लूटपाट कर भाग गए।

    केदार के मुताबिक बदमाशों के जाने के बाद वह दरवाजा पीटते और चिल्लाते रहे। शोर सुनकर पड़ोस में रह रहे भाई पहुंचे। कुंडी खोली तब सबको जानकारी हुई। घटना को जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और चली गई। इसके बाद बुधवार सुबह थाने पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें: RSS की बैठक में जा रहे थे CM योगी, रास्‍ते में गड्ढे-गंदगी देख हुए नाराज, सुपरवाइजर निलंबित, जोनल अधिकारी हटे

    यह भी पढ़ें: Tax Evasion: यूपी में जीएसटी चोरी के खेल में ED के निशाने पर 300 बोगस कंपनियां, कई बड़े चेहरे होंगे बेनकाब