Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Illegal Use of Drone : ड्रोन से गैर कानूनी काम करने वालों पर यूपी के डीजीपी सख्त, बोले-होगी बेहद सख्त कार्रवाई

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:22 PM (IST)

    Illegal Use of Drone in UP डीजीपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जाएगी। कई क्षेत्रों में हो रहे जियो सर्वेक्षण में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन नीति व नियमों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश के रेड जोन में निजी ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : ड्रोन के जरिए गैर कानूनी काम करने वालों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश में सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी राजीव कृष्ण इस मामले को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार की संबंधित एजेंसी को पत्र लिखा है।

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से ड्रोन को लेकर हो रहे विवाद पर डीजीपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जाएगी। कई क्षेत्रों में हो रहे जियो सर्वेक्षण में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन नीति व नियमों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश के रेड जोन में निजी ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि सारे ड्रोन उड़ाना गैर कानूनी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी ने उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टिट्यूट आफ फारेंसिक साइंस (यूपीएसआइएफएस) में सोमवार से आइपीएस अधिकारियों के एक सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण कोर्स में भाग ले रहे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु व राजस्थान सहित कई राज्यों के 30 से अधिक आइपीएस अधिकारियों से उन्होंने कहा कि साईबर अपराध अब पारंपरिक अपराध से ज्यादा हो गया है। कोविड के बाद लोगों का जीवन बदला है।

    आनलाइन खरीददारी, ई कामर्स का चलन बढ़ा है। सब्जी का ठेला लगाने वाला भी यूपीआई से पेमेंट ले रहा है। अपार्टमेंट से लेकर फुटपाथ पर रहने वाले के पास मोबाईल और डाटा है। बीते पांच वर्षों में साईबर अपराध ने पारंपरिक अपराध को पीछे छोड़ दिया है। पारंपरिक अपराध के मामले हल करने में सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर बेहतर काम करते हैं लेकिन साइबर अपराध के मामलों को हल करने के लिए अफसरों को गहन प्रशिक्षण की जरूरत है। कानून, तकनीक व फारेंसिक का ज्ञान साईबर अपराध की जांच में बेहतर परिणाम देगा।

    जहां मतांतरण कराने की शिकायत मिलेगी वहां होगी सख्त कार्रवाई

    प्रदेश में चल रहे अवैध मतांतरण पर उन्होंने कहा कि जहां मतांतरण कराने की शिकायत मिलेगी वहां पुलिस, एसटीएफ, एटीएस की टीमें सख्त कार्रवाई करेंगी। मतांतरण के आरोप में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर गिरोह से सरकारी अफसरों, कर्मचारियों की मिलीभगत पर डीजीपी ने कहा कि इस कार्य में जो भी सरकारी कर्मचारी लिप्त पाया गया उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। फाइनेंशियल एजेंसीज भी मतांतरण गिरोह की जांच कर रही हैं।

    बाराबंकी में बिजली के करेंट से हुई लोगों की मौत

    डीजीपी ने बाराबंकी में भगदड़ की घटना पर कहा कि भगदड़ से किसी की मौत नहीं हुई है। बिजला के करंट से दो लोगों की मौत हुई है। एक बंदर के तार से लटकने के चलते तार टूटा और इसके चलते करंट आने से लोगों की मौत हुई है। करंट से ही कुछ अन्य लोग घायल हुए थे लेकिन अब वह सब ठीक हैं, उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।