Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED ने छांगुर गिरोह की बेनामी संपत्तियों की भी शुरू की जांच, अवैध मतांतरण के लिए हुई विदेशी फंडिंग के जुटाए साक्ष्य

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:04 PM (IST)

    लखनऊ में हिंदू युवतियों के अवैध धर्मांतरण के मामले में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके गिरोह की बेनामी संपत्तियों की जांच शुरू हो गई है। ईडी विदेशी फंडिंग की जांच कर रही है और छांगुर से पूछताछ कर रही है। जांच में 16 करोड़ रुपये की जमीन की खरीद और दुबई से फंडिंग के सबूत मिले हैं।

    Hero Image
    ईडी ने छांगुर गिरोह की बेनामी संपत्तियों की भी शुरू की जांच।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। हिंदू युवतियों का छल-बल व प्रलोभन से अवैध मतांतरण कराने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर व उसके गिरोह की बेनामी संपत्तियों को लेकर भी छानबीन शुरू की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अवैध मतांतरण के लिए हो रही विदेशी फंडिंग की तह तक पहुंचने के लिए छांगुर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छांगुर से उसके व सहयाेगियों के बैंक खातों में विदेश से आई रकम काे लेकर सिलसिलेवार पूछताछ की है। विदेशी फंडिंग की रकम से बलरामपुर व महाराष्ट्र में खरीदी गईं संपत्तियां को लेकर भी छांगुर से सवाल किए गए। ईडी उन लोगों की पहचान करने का प्रयास भी कर रहा है, जिन्हें संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में सीधे लाभ हो रहा था। कई ऐसी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं, जिनके छांगुर की बेनामी संपत्तियां होने का संदेह है।

    ईडी की शुरुआती पड़ताल में विदेश से आई रकम का उपयोग संपत्तियां खरीदने जाने व अवैध मतांतरण में किए जाने के तथ्य सामने आए थे। इनमें पुणे (महाराष्ट्र) में 16 करोड़ रुपये की जमीन खरीदे जाने का तथ्य भी सामने आया था। ईडी ने 17 जुलाई को छांगुर व उसके सहयोगियों के बलरामपुर, लखनऊ व मुंबई स्थित 15 ठिकानों पर छानबीन के दाैरान कई जमीन की सेल डीड भी बरामद हुई थीं। इनमें कई संपत्ति छांगुर के करीबी नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन व उसकी पत्नी नीतू उर्फ नसरीन के नाम खरीदी गई हैं।

    सूत्रों का कहना है कि इन संपत्तियों को दुबई से भेजी गई रकम से खरीदा गया था, जिसे लेकर छांगुर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। छांगुर गिरोह को 100 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग की बात भी सामने आई थी। ईडी ने अब तक की जांच में विदेश से 64 करोड़ रुपये की फंडिंग के साक्ष्य जुटाए हैं। मनी लांड्रिंग के साक्ष्य जुटाने के बाद ही छांगुर से आगे की पूछताछ की जा रही है।

    विशेष कोर्ट ने सोमवार को छांगुर की पांच दिनों की पुलिस रिमांड स्वीकार की थी। मंगलवार को छांगुर से खासकर विभिन्न बैंक खातों में हुए लेनदेन को लेकर सवाल किए गए। इस दौरान छांगुर ने कई बार स्वास्थ्य ठीक न होने का हवाला देकर सवालों से बचने का प्रयास किया। ईडी अगले चरण में नवीन व नीतू को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी भी कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- Changur : ईडी को मिली छांगुर की पांच दिनों की रिमांड, लखनऊ में स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया मतांतरण गिरोह का सरगना