राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक की हो गई पहचान, पुलिस ने कर दिया खुलासा
Rahul Gandhi पुलिस ने कहा कि बीती 25 मार्च को कांग्रेस के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार के फोन पर धमकी मिली थी। इसके बाद लल्लन कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने लल्लन कुमार की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की थी।

लखनऊ, एजेंसी। राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात युवक की पहचान कर यूपी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एजेंसी की खबर के अनुसार पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक की पहचान मनोज राय के रूप में हुई है। आरोपी गोरखपुर का रहने वाला है।
कांग्रेस के मीडिया संयोजक के फोन पर मिली थी धमकी
पुलिस ने कहा कि बीती 25 मार्च को कांग्रेस के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार के फोन पर धमकी मिली थी। इसके बाद लल्लन कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने लल्लन कुमार की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की थी। धमकी देने वाले की पहचान मनोज राय के रूप में हुई है। आरोपी यूपी के गोरखपुर का रहने वाला है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।