Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: उत्तर प्रदेश में 40 आइसीयू तैयार, जिला अस्पतालों में मिल रहा वेंटिलेटर पर इलाज

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 09:46 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के 40 जिला अस्पतालों में आईसीयू का संचालन शुरू होने से 2100 से अधिक गंभीर मरीजों को लाभ मिला है। स्वास्थ्य कर्मियों को वेंटिलेटर संचालन का प्रशिक्षण दिया गया है। केयर-अप पहल के तहत डॉक्टरों और नर्सों को आईसीयू प्रबंधन का प्रशिक्षण मिला। इससे मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज मिल रहा है और उन पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ भी कम हो रहा है।

    Hero Image
    प्रदेश में 40 आइसीयू तैयार, जिला अस्पतालों में मिल रहा वेंटिलेटर पर इलाज

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के 40 जिला अस्पतालों में गहन चिकित्सा इकाइयों (आइसीयू) का संचालन शुरू हो गया है। इसमें अब तक 2100 से अधिक गंभीर मरीजों को अपने ही जिलों में इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी गई। जिला चिकित्सालयों में ही आइसीयू बनने से मरीजों और उनके स्वजनों को बड़े शहरों की दौड़ लगाने से राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिला अस्पताल के डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को वेंटीलेटर सहित अन्य आधुनिक चिकित्सा उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है।

    ये प्रशिक्षण महारानी लक्ष्मीबाई (एमएलबी) मेडिकल कॉलेज झांसी के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विशेषज्ञ प्रो. अंशुल जैन के नेतृत्व में कराया गया है। यह कार्यक्रम केयर-अप पहल के तहत किया गया, जिसका अर्थ है आगामी आईसीयू पेशेवरों के लिए क्रिटिकल केयर एडवांसमेंट एंड रेडीनेस एन्हांसमेंट।

    इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के ज़िला अस्पतालों के डाक्टरों, नर्सों और लैब टेक्नीशियनों सहित स्वास्थ्य सेवा देने वाले अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में वेंटिलेटर प्रबंधन, रोगी निगरानी, संक्रमण नियंत्रण और आईसीयू देखभाल के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं सहित कई आवश्यक विषय शामिल किए गए थे।

    प्रमुख सचिव ने बताया कि वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम के कई जिला अस्पतालों में क्रिटिकल केयर यूनिट सक्रिय हैं। जहां गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर पर इलाज स्थानीय स्तर पर मिल रहा है। इससे उन पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ भी कम हो रहा है।

    उन्होंने बताया कि लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल, राम सागर मिश्रा अस्पताल में आइसीयू की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा बाराबंकी, अयोध्या, सीतापुर, उन्नाव, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, बस्ती, इटावा, बांदा, चित्रकूट, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, कन्नौज, झांसी, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और शामली के जिला अस्पतालों में मरीजों को आइसीयू में इलाज मिल रहा है।