Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Transfer : बी चंद्रकला को महिला कल्याण के साथ बाल विकास पुष्टाहार विभाग का अतिरिक्त प्रभार

    IAS Officer Got Additional Charge in UP बी.चंद्रकला को सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बी. चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और ‍उनके पास सचिव महिला कल्याण विभाग का पद पहले से ही है। महिला कल्याण विभाग से पहले उनके पास पंचायती राज विभाग था।

    By Dharmendra Pandey Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    बी चंद्रकला को महिला कल्याण के साथ बाल विकास

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला को योगी आदित्यनाथ सरकार ने अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। तेज तर्रार अधिकारी की छवि वाली बी.चंद्रकला को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वीना कुमारी मीना के विदेश दौरे पर जाने के कारण अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले होने के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपे जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बी.चंद्रकला को सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बी. चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और ‍उनके पास सचिव महिला कल्याण विभाग का पद पहले से ही है। महिला कल्याण विभाग से पहले उनके पास पंचायती राज विभाग था।

    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में जिम्मेदार अधिकारियों को और भी जिम्मेदारियां सौंप रही है। इसके तहत आईएएस से लेकर आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी किया जा रहा है और उनको अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा जा रहा है। इसी क्रम में आईएएस अफसर बी.चंद्रकला को बाल विकास पुष्टाहार का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। बी चंद्रकला मूल रूप से तेलंगाना की रहने वाली हैं।

    आईएएस अधिकारी वीना कुमारी मीना लंबी छुट्टी पर चली गई है। आईएएस वीना कुमारी विदेश यात्रा के चलते छुट्टी पर चली गई है। वीना कुमारी मीना 1993 बैच की सीनियर आईएएस अधिकारी हैं और वह 27 जुलाई तक रूस की यात्रा पर रहेंगी। इसके बाद उनका अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रमोशन भी होना है। आईएएस अफसर वीना कुमारी मीना और आलोक कुमार द्वितीय को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। 2021 बैच के अन्य 17 आईएएस अफसरों को भी उच्च वेतनमान मिलेगा।

    वीना कुमारी मीना के पास प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, आबकारी और बाल विकास पुष्टाहार विभाग था। इसमें से प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, आबकारी विभाग आईएएस अफसर पार्थ सारथी सेन शर्मा को अतिरिक्त प्रभार मिल गया है।

    बी. चंद्रकला को महिला कल्याण के साथ-साथ बाल विकास पुष्टाहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बी. चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई बड़ी जिम्मेदारी संभाली है। बी. चंद्रकला प्रतापगढ़, हमीरपुर, मथुरा, बुलंदशहर, बिजनौर व मेरठ की जिलाधिकारी भी रह चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- B Chandrakala︙यूपी की ‘लेडी सिंघम’ कही जाने वाली आईएएस अधिकारी का तबादला, योगी सरकार ने जारी किया आदेश