Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    B Chandrakala︙यूपी की ‘लेडी सिंघम’ कही जाने वाली आईएएस अधिकारी का तबादला, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 05:45 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को दो आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसमें पहला नाम आईएएस अनुराग यादव का है तो वहीं दूसरा नाम आईएएस बी. चंद्रकला का शामिल है। आईएएस अनुराग को उत्तर प्रदेश नियोजन विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं आईएएस बी. चंद्रकला को महिला कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है।

    Hero Image
    B Chandrakala: यूपी की ‘लेडी सिंघम’ कही जाने वाली आईएएस अधिकारी का तबादला।

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को दो आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसमें पहला नाम आईएएस अनुराग यादव का है तो वहीं दूसरा नाम आईएएस बी. चंद्रकला का शामिल है। आईएएस अनुराग को उत्तर प्रदेश नियोजन विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं आईएएस बी. चंद्रकला को महिला कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है आईएएस बी. चंद्रकला

    बी. चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वे 2012 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश के 5 जिलों (हमीरपुर, मथुरा, बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ ) की डीएम रह चुकी हैं। आईएएस बी. चंद्रकला अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी है। उनके बयानों से लोग उन्हें लेडी सिंघम कहने लगे थे। 

    फोटो खिंचवाने पर भिजवा दिया जेल

    डीएम रहते ही आईएएस बी. चंद्रकला के बयान सुर्खियों में आए थे, जिसके बाद उन्हें लोग लेडी सिंघम के नाम जानने लगे। आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला 2016 में बुलंदशहर की डीएम थीं। 

    उस वक्त उन्होंने 18 साल के एक लड़के को इसलिए जेल भिजवा दिया था, क्योंकि उसने बिना उनसे पूछे या अनुमति लिए उनके साथ फोटो क्लिक कर ली थी। उनका ये फैसला तुरंत मीडिया की सुर्खियां बन गया था।

    यह भी पढ़ें: Ayodhya Bypass Project: राम मंद‍िर बनने के बाद अब बदलेगी अयोध्‍या की तस्‍वीर, NHAI ने 3500 करोड़ रुपए की बनाई ये योजना

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Polls 2024: यूपी में कांग्रेस को क‍ितनी सीटें देगी समाजवादी पार्टी? अखिलेश यादव ने क‍िया बड़ा एलान