Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Bypass Project: राम मंद‍िर बनने के बाद अब बदलेगी अयोध्‍या की तस्‍वीर, NHAI ने 3500 करोड़ रुपए की बनाई ये योजना

    By Agency Edited By: Vinay Saxena
    Updated: Sat, 27 Jan 2024 01:19 PM (IST)

    अयोध्या और आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ कम करने के अपने प्रयास में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 3570 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 68 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड बाईपास के निर्माण की योजना बनाई है। केंद्र से विशेष मंजूरी मांगी है। एनएचएआई ने इस 4/6 लेन हाइवे के ल‍िए के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं जो लखनऊ बस्ती और गोंडा जिलों को कवर करेगी।

    Hero Image
    पीएम गतिशक्ति के तहत अयोध्या बाईपास परियोजना को गति दी जा रही है।

    एएनआई, नई द‍िल्ली। Ayodhya Bypass Project: 22 जनवरी को राम मंद‍िर में रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा के बाद देशभर से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या रामनगरी अयोध्‍या पहुंच रही है। इसको देखते हुए व्यापक सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। अयोध्या में बायपास प्रोजेक्ट प्रस्तावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या और आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ कम करने के अपने प्रयास में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 3,570 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 68 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड बाईपास के निर्माण की योजना बनाई है। केंद्र से विशेष मंजूरी मांगी है। एनएचएआई ने इस 4/6 लेन हाइवे के ल‍िए के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं, जो लखनऊ, बस्ती और गोंडा जिलों को कवर करेगी। अयोध्या बाईपास परियोजना कई जिलों में आर्थिक, सामाजिक और लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगी।

    पीएम गतिशक्ति के तहत अयोध्या बाईपास परियोजना को गति दी जा रही है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, उत्तर प्रदेश में 67.57 किलोमीटर लंबी अयोध्या बाईपास परियोजना की योजना और क्रियान्वयन पीएम गतिशक्ति के तहत की गई है। यह परियोजना निर्बाध माल परिवहन की सुविधा प्रदान करेगी और अयोध्या में भीड़ को कम करने का काम करेगी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘यह बाईपास लखनऊ, बस्ती और गोंडा जैसे प्रमुख जिलों को कवर करेगा। यह परियोजना इन तीन जिलों में पर्यटक और तीर्थ स्थलों सहित आर्थिक, सामाजिक और लॉजिस्टिक से जुड़े विभिन्न संपर्क व्यवस्था की कनेक्टिविटी में सुधार की सुविधा प्रदान करेगी।’’

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya: ठंड के बावजूद कम नहीं हो रहा भक्‍तों का उत्‍साह, 26 जनवरी को 3 लाख लोगों ने क‍िए दर्शन; आज भी उमड़ रही भीड़

    अयोध्या दो आर्थिक केंद्रों (लखनऊ और गोरखपुर) के बीच स्थित है। चमड़ा, इंजीनियरिंग सामान, भवन निर्माण सामग्री, लोहा और इस्पात जैसी प्रमुख वस्तुएं शहर से होकर गुजरती हैं। इसीलिए इस बाईपास मार्ग के निर्माण से निर्बाध माल परिवहन की सुविधा मिलेगी और शहर में भीड़भाड़ कम होगी।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir: रामनगरी में आने वालों को नहीं होगी कोई परेशानी, नव्य-भव्य अयोध्या धाम में उपलब्ध होंगे 158 नए होटल; ठहर सकेंगे हजारों श्रद्धालु