Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Officers Retirement: चार आईएएस अधिकारी हुए सेवानिवृत्त, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह 31 को होंगे रिटायर

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:06 PM (IST)

    सोमवार को अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार समेत चार आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए। जितेन्द्र कुमार जो 1990 बैच के आईएएस थे पुनर्गठन समन्वय और हिंदी संस्थान के निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर थे। इसके अतिरिक्त अखिलेश कुमार मिश्रा और बृजराज सिंह यादव भी सेवानिवृत्त हुए। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह 31 जुलाई को रिटायर होंगे।

    Hero Image
    जितेन्द्र कुमार सहित चार आइएएस अधिकारी हुए सेवानिवृत्त

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार सहित चार आइएएस अधिकारी सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। 1990 बैच के आइएएस अधिकारी के पास पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण के साथ ही निदेशक हिंदी संस्थान का भी पद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके अलावा वर्ष 2009 बैच के आइएएस अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा भी सेवानिवृत्त हो गए। राज्य निर्वाचन आयोग में अपर निर्वाचन आयुक्त के पद पर तैनात थे। राजस्व परिषद में तैनात वर्ष 2012 बैच के आइएएस अधिकारी बृजराज सिंह यादव और इसी बैच के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह भी सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए।

    सुरेन्द्र कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निदेशक के पद पर तैनात थे। पीसीएस अधिकारियों में पप्पू गुप्ता, राम भरत तिवारी, कुंवर बहादुर सिंह, पुरुषोतम दास गुप्ता, सतीश कुमार त्रिपाठी, हरिओम शर्मा, राजीव पांडेय, हनुमान प्रसाद और राज नारायण सेवानिवृत्त हो गए।

    वहीं, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह 31 जुलाई को रिटायर होंगे। 1988 बैच के आइएएस अधिकारी मनोज पिछले वर्ष 30 जून को मुख्य सचिव बने थे। इनकी सेवानिवृत्ति के बाद वरिष्ठता में 1989 बैच के एसपी गोयल आते हैं।

    वे अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री हैं। दूसरा नंबर देवेश चतुर्वेदी का है जो इस समय केंद्रीय कृषि मंत्रालय में सचिव हैं। मुख्य सचिव बनने की दौड़ में 1990 बैच के दीपक कुमार का भी नाम आगे चल रहा है। वे अभी कृषि उत्पादन आयुक्त के अलावा अपर मुख्य सचिव वित्त, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे हैं।