IAS B Chandrakala: यूपी की ‘लेडी सिंघम’ के नाम से चर्चा में आई थी ये आईएएस अधिकारी, योगी सरकार ने किया तबादला
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया जिनमें आईएएस बी. चंद्रकला भी शामिल हैं। बी. चंद्रकला जिन्हें कभी ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जाना जाता था अब तक महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में सचिव थीं। उन्हें अब वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव बनाया गया है। बी. चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी कई अधिकारी ऐसे भी हुए, जिन्होंने नेशनल लेवल की सुर्खियां बटोरी हैं। कुछ ने अपने अच्छे कामों को लेकर तो कुछ ने अपने तेज तर्रार कार्यशैली को लेकर… इनमें से एक महिला आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला का नाम भी शामिल है, जो कभी यूपी की ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जानी जाती हैं।
दरअसल, इनकी चर्चा आप तक पहुंचाने की खास वजह यह है कि बीते दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 आईएएस अधिकारी का तबादला किया है, जिनमें बी चंद्रकला का नाम भी शामिल है।
आइए हम आपको बी चंद्रकला के बारे में बताते हैं कि अब तक यह कहां तैनात थीं और नया कार्यभार क्या मिला है। और सबसे बड़ी बात ‘लेडी सिंघम’ का टाइटल मिलने की वजह क्या है।
मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, आईएएस बी चंद्रकला अब तक सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार के पद पर तैनात थीं, जो अब वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव एवं उप्र क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथारिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाई गई हैं।
कौन है आईएएस बी. चंद्रकला
बी. चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वे 2012 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश के 5 जिलों (हमीरपुर, मथुरा, बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ ) की डीएम रह चुकी हैं। आईएएस बी. चंद्रकला अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी है।
आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला 2016 में बुलंदशहर की डीएम थीं। उस वक्त उन्होंने 18 साल के एक लड़के को इसलिए जेल भिजवा दिया था, क्योंकि उसने बिना उनसे पूछे या अनुमति लिए उनके साथ फोटो क्लिक कर ली थी। उनके इस एक्शन के बाद से लोग उन्हें लेडी सिंघम कहने लगे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।