Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गर्मी की छुट्टी में रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 22 से

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jun 2018 12:47 PM (IST)

    वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगी राहत। प्रत्येक दिशा में छह फेरे लगाएंगी यह स्पेशल ट्रेनें।

    अब गर्मी की छुट्टी में रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 22 से

    लखनऊ[जागरण संवाददाता]। रेलवे प्रशासन गर्मी की छुट्टी में जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह स्पेशल ट्रेनें प्रत्येक दिशा में छह फेरे लगाएंगी।

    ट्रेन 03051 हावड़ा-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 जून से 26 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को हावड़ा से रात 11:55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुलतानपुर के रास्ते अगले दिन शुक्रवार शाम 5:20 बजे लखनऊ होते हुए शनिवार दोपहर 1:20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी । वापसी में ट्रेन 03052 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल 24 जून से 29 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी से रात 02.30 बजे रवाना होकर शाम 6:10 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन दोपहर 12:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी । ऐसी होगी व्यवस्था-ये होंगे स्टापेज

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रेन में एसी थर्ड की तीन, स्लीपर की 11 और जनरल बोगियां होंगी। ट्रेन का ठहराव वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, सासाराम, मुगलसराय, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में होगा।

    बढ़ेंगी बोगियां

    रेलवे प्रशासन 22921/22 गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस में तीन बोगियां बढ़ाएगा। बांद्रा से आठ जुलाई से जबकि गोरखपुर से 10 जुलाई से यह बोगियां बढ़ेंगी। इससे करीब 450 यात्रियों को हर फेरे में राहत मिलेगी।