Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Navami पर UP में हाई अलर्ट: संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से होगी निगरानी; चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 08:22 PM (IST)

    Ram Navami 2025 | रामनवमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या में भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के साथ ही भीड़ प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अन्य जिलों में भी प्रमुख देवी मंदिरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।

    Hero Image
    यूपी में रामनवमी पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर अलर्ट। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा प्रबंधोें को लेकर सभी जिलों में अलर्ट किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने यातायात प्रबंधों को लेकर भी विस्तृत निर्देश दिए हैं। अयोध्या में अत्यधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के साथ ही भीड़ प्रबंधन व पार्किंग व्यवस्था को लेकर पूरी मुस्तैदी बरते जाने का निर्देश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या के अलावा अन्य जिलों में प्रसिद्ध देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ काे देखते हुए मुख्य द्वार पर प्रवेश नियंत्रण व एंटीसेबोटाज चेकिंग की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया है। सभी संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी भी की जाएगी।

    मंदिरों में मुस्तैद रहेगी पुलिस

    मंदिरों में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी मुस्तैद रहेंगी। डीजीपी ने कहा है कि जुलूस व शोभा यात्रा के साथ बॉक्स फार्मेट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए और मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।

    डीजीपी ने कहा है कि बीते वर्षाें में हुए विवादों को देखते हुए संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। शांति समितियों, कार्यक्रम आयोजकों व धर्मगुरुओं के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

    संवेदनशील इलाकों का अधिकारी करें भ्रमण- डीजीपी

    वरिष्ठ अधिकारी भ्रमणशील रहें और महत्वपूर्ण मंदिरों, मेला स्थलों, जुलूस व शोभा यात्रा के मार्गों का खुद भ्रमण करें। यूपी 112 के साथ समन्वय बनाकर संवेदनशील स्थलों पर राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में गश्त व पेट्रोलिंग कराने का निर्देश भी दिया।

    नदी व जलाशयों में श्रद्धालुओं के स्नान के दृष्टिगत घाटों पर समुचित पुलिस प्रबंध, नाव व गोताखोरों की व्यवस्था भी की जाए। अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चिकित्सा विभाग की टीम भी मुस्तैद रहे। डीजीपी ने शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखे जाने के साथ ही इंटरनेट मीडिया की निरंतर निगरानी का निर्देश भी दिया। कहा कि किसी भी भ्रामक पोस्ट का तत्काल खंडन किया जाए और ऐसा करने वाले के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

    इसे भी पढ़ें- Ram Navami 2025: राम नवमी पर इस विधि से करें पूजा, जानें डेट, पूजा मुहूर्त, मंत्र और भोग