UP Weather: यूपी में छाया घना कोहरा, कल से इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, पढ़ें IMD की ताजा रिपोर्ट
शुक्रवार को घने कोहरे की चेतावनी के साथ अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन घने कोहरे का प्रभाव बना रहेगा। बढ़ती ठंड के कारण लोगों में खांसी जुखाम और बुखार जैसी समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान रखने की सलाह दी है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से ठंड का असर जारी है। हालांकि, गुरुवार को दिन में धूप निकलने से कई जिलों में ठंड से थोड़ी राहत मिली और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई। इसके बावजूद, रात का मौसम ठंडा और कोहरे से ढका रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है, जो ठंड के प्रभाव को और बढ़ा सकती है।
गुरुवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शुक्रवार को घने कोहरे की चेतावनी के साथ, अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन घने कोहरे का प्रभाव बना रहेगा।
इन जिलों में बारिश की संभावना
विशेष रूप से शुक्रवार और शनिवार को चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, और बरेली जैसे जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक, वज्रपात और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच कोल्ड डे का अलर्ट, पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी के आसार
कानपुर रहा सबसे ठंडा
प्रदेश में गुरुवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके बाद सोनभद्र में 4.8 डिग्री और बुलंदशहर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ठंड के इस प्रकोप के चलते इन क्षेत्रों में लोगों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में शुक्रवार की सुबह कोहरा या धुंध देखने को मिल सकती है। दोपहर में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी।
लोगों को सेहत का अधिक ध्यान रखने की दी सलाह
बढ़ती ठंड के कारण लोगों में खांसी, जुखाम और बुखार जैसी समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है। ठंड को देखते हुए और लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान रखने की सलाह दी है। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना हे कि बाहर जाने से पहले सभी लोग अपने सिर को ढक कर रखें। एक्सपर्ट्स ने बच्चों और बूढ़ों को ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।