Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Invest In UP: यूपी में दो हजार करोड़ का निवेश करेगा हरियाणा टेक्सटाइल्स एसोसिएशन, 25 हजार को मिलेगा रोजगार

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 02:01 PM (IST)

    Haryana Textiles Association Invest In UP हरियाणा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री उत्‍तर प्रदेश में शिफ्ट होगी। ज‍िसके त‍हत प्रदेश में करीब 2000 करोड़ का न‍िवेश होगा। पहले चरण में 50 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी। इससे 25 हजार को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने हरियाणा टेक्सटाइल्स एसोसिएशन को यूपी में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    Invest In UP: यूपी में दो हजार करोड़ का निवेश करेगा हरियाणा टेक्सटाइल्स एसोसिएशन

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। बेहतर कानून-व्यवस्था और निवेशकों का हित साधने वाली औद्योगिक नीतियों के चलते देश के तमाम राज्यों के उद्यमी अब उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं। हाल ही में हरियाणा टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने उद्योगों को उत्तर प्रदेश में स्थापित करने की मंशा व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा टेक्सटाइल्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में लगभग दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। पहले चरण में 50 औद्योगिक इकाइयों को स्थापित किया जाएगा, जिससे प्रदेश के 25 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। वहीं, लगभग पांच हजार करोड़ रुपये के वार्षिक निर्यात में वृद्धि भी होगी। मुख्यमंत्री ने हरियाणा टेक्सटाइल्स एसोसिएशन को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने जल्द जमीन उपलब्ध करवाने का निर्देश मुख्य सचिव को दिया है।

    मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान हरियाणा टेक्सटाइल्स एसोसिएशन ने यूपी को उद्योगों के लिए बेहतरीन संभावनाओं वाला प्रदेश बताया। कहा, यहां निवेश और निवेशक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यही वजह है कि वे हरियाणा से अपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री को उत्तर प्रदेश में शिफ्ट करना चाहते हैं। मालूम हो कि योगी सरकार ने प्रदेश में उद्योगों की सुगमता (ईज आफ डूइंग बिजनेस) के लिए 25 सेक्टोरल पालिसी बनाई हैं।

    इसके साथ ही निवेश सारथी और निवेश मित्र के माध्यम से उद्योगों को स्थापित करने की प्रक्रिया की निगरानी भी की जा रही है।मुख्यमंत्री से मुलाकात में करने वाले 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में हांगकांग से मोबाइल पार्ट बनाने वाली कुनशन टेक कंपनी के सीईओ सो युंग पुंग, अमित पारीख, उत्तर प्रदेश एमएसएमइ स्टार्टअप के चेयरमैन सचिन गोयल, एआइएम के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, जितेंद्र पारिख, भूपेंद्र सिंह, प्रताप अरोरा, नरेश शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, एसपी अग्निहोत्री, पंकज गुप्ता, सुभाष लूथरा, साहिल चंदना, आंचल बोरा, पीके अग्रवाल एवं अजय अग्रवाल सहित अन्य शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: UP IAS Promotion: दुरंतो से भी तेज दौड़ी यूपी के PCS अफसरों की किस्मत, रातों रात 17 को मिला IAS में प्रमोशन

    यह भी पढ़ें: Agra News: फेसबुक आइडी हैक कर वायरल की 'गंदी तस्वीरें', पोस्ट पर लिखी आपत्तिजनक बातों से डिप्रेशन में पीड़िता