Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, बोलीं- बच्चों को पढ़ाएं स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों की गाथा

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 07:51 PM (IST)

    लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने विद्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम साहित्य और गांधी जी की आत्मकथा को अनिवार्य करने का निर्देश दिया ताकि बच्चों में देशप्रेम और समाज सेवा की भावना जागृत हो। राज्यपाल ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के विजेताओं और सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया।

    Hero Image
    आनंदीबेन पटेल ने कहा- बच्चों को जरूर पढ़ाया जाए स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों की गाथा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर राजभवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने कहा कि दोनों का जीवन आज भी हम सभी को प्रेरणा देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय के पुस्तकालय में स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित साहित्य और महान स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनियों का होना अनिवार्य है। महात्मा गांधी की आत्मकथा को विद्यालयों में अवश्य पढ़ाया जाए और बच्चों को बैठकर इसे ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए।

    राज्यपाल ने कहा कि हमारे बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों, उनके त्याग और उनके बलिदानों की गाथा से अवगत कराना आवश्यक है, ताकि उनमें देशप्रेम और समाज सेवा की भावना विकसित हो।

    राज्यपाल ने 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियाें एवं निबंध, स्लोगन, पेंटिंग, मेहंदी, क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया था।

    गुरुवार को राज्यपाल ने विजयी प्रतिभागियों व राजभवन में कार्यरत सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। विशेष रूप से उन सफाई कर्मियों को प्रेरित किया जिन्होंने नशा त्यागकर अपने जीवन को एक नई दिशा दी है।

    इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरक जीवन प्रसंगों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसे राज्यपाल ने भी देखा।

    कार्यक्रम में राजभवन के बच्चों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का सामूहिक गायन कर वातावरण को भावपूर्ण बनाया। राज्यपाल ने बच्चों को चाकलेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया। सभी उपस्थित जनों स्वच्छता की शपथ भी ली।

    इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी अशोक देसाई, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ. पंकज एल जानी, विशेष सचिव श्रीप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- तीन से 11 अक्तूबर तक अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाएगी योगी सरकार, दिया जाएगा ड्राइविंग प्रशिक्षण