Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी सरकार ने फिर दी सौगात, परिवहन विभाग में सीधी भर्ती; ARTO के 36 व एएमवीआई के 391 पद भरे जाएंगे

    Recruitment In Transport Department UP News उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग में बंपर भर्ती का ऐलान किया है। विभाग में एआरटीओ सड़क सुरक्षा के 36 और सहायक मोटर यान निरीक्षक (एएमवीआई) के 391 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि नये पद सृजित होने से काम में तेजी आएगी हादसाें में कमी आएगी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 21 Dec 2024 09:43 AM (IST)
    Hero Image
    UP News: प्रस्तुतीकरण के लिए खबर में सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। परिवहन विभाग में एआरटीओ सड़क सुरक्षा के 36 व सहायक मोटर यान निरीक्षक (एएमवीआई) के 391 पदों के सृजन को स्वीकृति मिल गई है। अब जल्द ही अधियाचन भेजा जाएगा, उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज से सृजित पदों का चयन होगा। वहीं, सड़कों के साथ ही गांवों में चलने वाले वाहनों की निगरानी बढ़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नये पदों के सृजन का प्रस्ताव तैयार किया था। कैबिनेट के अनुमोदन के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वीकृति दिया है।

    नये पद सृजित होने से काम में तेजी आएगी

    परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग में अधिकारी व कर्मचारी कार्य के दबाव में थे, अब नये पद सृजित होने से काम में तेजी आएगी और सड़क दुर्घटनाओं पर लग सकेगा। उन्होंने बताया कि एआरटीओ सड़क सुरक्षा के 50 प्रतिशत पदों को पीटीओ व आरआइ को पदोन्नत करके भरा जाएगा, जबकि शेष पदों के लिए भर्ती होगी। ऐसे ही एएमवीआई के लिए पद पर उन सिपाहियों या लिपिकों की पदोन्नति हो सकती है, जिन्होंने आटोमोबाइल में डिप्लोमा कर रखा है।

    सीधी भर्ती से भरे जाएंगे अधिकांश पद

    एएमवीआई के अधिकांश पद सीधी भर्ती से ही भरे जाएंगे। निर्देश में लिखा है कि स्वीकृत पदों को 28 फरवरी 2025 तक यह पद बिना किसी सूचना के समाप्त न किये जाएं। इसी बीच इनका अधियाचन भेजा जाएगा। परिवहन मंत्री ने बताया, प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश में पहले नंबर पर है। साथ ही प्रदेश में वाहनों की संख्या भी काफी अधिक है, 1990 की वाहन संख्या को देखते हुए सूबे में 20 गुणा वाहन बढ़ गए हैं, इसीलिए अलग से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं सहायक मोटर वाहन निरीक्षक की नियुक्ति की आवश्यकता हुई है। 

    ये भी पढ़ेंः बीमार, बुजुर्ग हैं तो ना आएं नए साल पर...ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर ने भीड़ देखते हुए जारी की अपील

    ये भी पढ़ेंः चिल्लाते रहे यात्री और चली गई ट्रेन...Antyodaya Express का दरवाजा नहीं खुलने से गाड़ी छूटी, यात्रियों ने काटा बवाल

    520 शिक्षकों की ऑनलाइन तैनाती की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी

    वहीं राजकीय माध्यमिक स्कूलों में नव चयनित 520 शिक्षकों की ऑनलाइन तैनाती की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी। एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता पद पर चयनित अभ्यर्थी 27 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के मानव संपदा पोर्टल पर यह नव चयनित आनलाइन आवेदन करेंगे। सभी से पांच-पांच स्कूलों का विकल्प मांगा जाएगा। मेरिट व विकल्प के आधार पर अभ्यर्थियों को राजकीय माध्यमिक स्कूल आवंटित किए जाएंगे।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने बताया कि शिक्षकों को सबसे पहले एकल शिक्षक विद्यालय या फिर ऐसे स्कूल जहां पर दो-दो शिक्षक ही हैं, वहां इन्हें तैनाती दी जाएगी। सिर्फ आनलाइन आवेदन फार्म ही स्वीकार किया जाएगा। जो अभ्यर्थी इस आनलाइन नियुक्ति व पदास्थापन की प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे उन्हें कोई दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा। किसी भी तरह की समस्या होने पर नव चयनित हेल्पलाइन नंबर 9368636558 पर संपर्क कर सकेंगे।