Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! Ganga Expressway इस महीने से हो जाएगा चालू, इन 12 जिलों के औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 07:08 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश को इसी वर्ष गंगा एक्सप्रेसवे के रूप में एक और एक्सप्रेसवे मिल जाएगा। 594 किलोमीटर के गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से मेरठ हापुड़ बुलंदशहर अमरोहा संभल बदायूं शाहजहांपुर हरदोई उन्नाव रायबरेली प्रतापगढ़ और प्रयागराज के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से संबंधित 12 जिलों सहित पूरे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

    Hero Image
    नवंबर 2025 से गंगा एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। Ganga Expressway | उत्तर प्रदेश को इसी वर्ष गंगा एक्सप्रेसवे के रूप में एक और एक्सप्रेस वे मिल जाएगा। 594 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस वे का निर्माण दो नवंबर तक पूरा हो जाएगा। अभी तक 430 किलोमीटर का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका निर्माण पूरा होने के बाद मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ व प्रयागराज के औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी।

    नवंबर तक गंगा एक्सप्रेस वे का काम हो जाएगा पूरा

    राज्य सरकार ने पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए वर्ष 2022 में गंगा एक्सप्रेस वे की परियोजना पर काम शुरू करने के निर्देश दिए थे। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को इस परियोजना पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

    यूपीडा ने तीन नवंबर 2022 को इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका निर्माण महाकुंभ से पहले पूरा कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी यह संभव नहीं हो सका था। 36,230 करोड़ रुपये की इस परियोजना के तहत 7453.13 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है।

    इसे भी पढ़ें- गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर आया बड़ा अपडेट, कब तक होगा चालू..? सामने आ गई फाइनल डेट

    6 लेन में बन रहा गंगा एक्सप्रेस वे

    छह लेन में बन रहे इस एक्सप्रेस वे को वाहनों की 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस पर शाहजहांपुर के जलालाबाद में लड़ाकू विमानों के लिए 3.5 किलोमीटर हवाई पट्टी का भी निर्माण पूरा कर लिया गया है।

    मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर स्थित बिजौली गांव से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज बाईपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर स्थित जुड़ापुर दांद गांव पर समाप्त होगा। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद संबंधित 12 जिलों सहित के औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी।

    इसी साल शुरू हो जाएगा गंगा एक्सप्रेस वे

    सरकार की कोशिश है कि औद्योगिक उत्पादों के साथ-साथ कृषि उत्पादों को तमाम देशों के बाजार तक पहुंचाने के लिए इसे जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से भी जोड़ा जाए। इसके लिए यूपीडा ने 4,415 करोड़ रुपये की लागत वाली 76 किलोमीटर की नए लिंक एक्सप्रेस वे की परियोजना पर भी काम शुरू कर दिया है।

    इसे भी पढ़ें- गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट, परियोजना पूरी होने की नई टाइमलाइन आई सामने; कुंभ से पहले तो नहीं होगा शुरू