Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर आया बड़ा अपडेट, कब तक होगा चालू..? सामने आ गई फाइनल डेट

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 10:38 PM (IST)

    गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। नवंबर 2025 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य है। अभी तक 60 प्रतिशत काम पूरा हुआ है और 40 प्रतिशत काम शेष है। एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर होगी और इसकी गति सीमा 120 किमी प्रति घंटा होगी। जिले में 1314 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

    Hero Image
    परियोजना की कार्यावधि भी नवंबर 2025 है।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। गंगा एक्सप्रेस वे पर नवंबर 2025 तक सफर का आनंद लिया जा सकता है, ऐसा इसलिए कि गंगा एक्सप्रेस वे का अभी 60 प्रतिशत ही निर्माण कार्य पूरा हुआ है। अभी 40 प्रतिशत शेष काम पूरा किया जा रहा है। वैसे परियोजना की कार्यावधि भी नवंबर 2025 है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में 105 किमी के क्षेत्रफल को आच्छादित करते हुए निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस के प्रस्तावित रूट पर 26 अंडरपास बनने हैं। इसके अलावा, बाद में कुछ जगहों पर ग्रामीणों की मांग पर पांच से छह स्थानों पर और अंडरपास प्रस्तावित किए गए थे जो अभी बनाए जा रहे हैं। 

    अंडरपास का निर्माण तेजी के साथ पूरा हो रहा

    कार्यदायी संस्था पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर के इंजीनियरों का कहना कि अंडरपास का निर्माण तेजी के साथ पूरा कराया जा रहा है। वहीं अलगनगढ़ में ग्रामीणों द्वारा की गई अंडरपास की मांग को मान ली गई है। जबकि, सफीपुर के मत्तूखेड़ा मजरा रहीमाबाद में किसानों द्वारा अंडरपास की मांग पर किए गए धरना-प्रदर्शन पर अभी कोई निर्णय नहीं निकल सका है। 

    वहीं, कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बसीरतगंज व कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नेवरना में एक-एक फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। इसका काम भी 60 प्रतिशत पूरा हुआ है। जबकि, 40 प्रतिशत कार्य शेष है। मार्ग पर मिट्टी भराई का काम 80 प्रतिशत पूरा हुआ है। वहीं डामरीकरण में अभी लगभग 40 प्रतिशत काम शेष है। 

    एक्सप्रेस वे बन जाने के बाद जिले से प्रयागराज तक की 211 किलोमीटर की दूरी मात्र ढाई घंटे में पूरी होगी। मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे जिले की छह तहसीलों के 76 गांवों से होकर निकल रहा है। एक्सप्रेसवे के लिए जिले में 1314 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। 

    अधिग्रहण व मुआवजा की स्थिति

    विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अधिग्रहण के दायरे में आए 18644 किसानों को 11.38 अरब रुपये का मुआवजा भुगतान किया जाना है। जिसमें अभी 1185 काश्तकारों को 65 करोड़ का मुआवजा दिया जाना लाइन में है। 

    एक्सप्रेस वे की खासियत

    • मेरठ और प्रयागराज के बीच 594 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है। 
    • शुरुआत में गंगा एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा, लेकिन बाद में इसे आठ लेन का किया जाएगा। 
    • एक्सप्रेसवे की गति सीमा 120 किमी प्रति घंटा निर्धारित की जाएगी। 
    • दोनों तरफ के लेन की चौड़ाई लगभग 130 मीटर।
    • जिले में तहसील पुरवा के 4, बांगरमऊ के 11, बीघापुर (पाटन) 19, हसनगंज के 7, सदर के 15 और सफीपुर के 20 गांव शामिल।
    • जंक्शन: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सोनिक में पहला और नेवरना में बनेगा दूसरा जंक्शन। 
    • एक्सप्रेस वे की ऊंचाई 8 से 10 मीटर। 
    • दो मुख्य टोल प्लाजा बनाए जाएंगे और 15 रैंप प्लाजा प्रस्तावित किए जाएंगे 
    • नौ सुविधा परिसर बनाए जाएंगे, जिनमें फूड कोर्ट, शौचालय सुविधाएं आदि शामिल होंगी।
    • एक्सप्रेसवे के साथ-साथ क्षेत्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 
    • यह एक ग्रीनफील्ड परियोजना है।

    परियोजना का काम पूरा करने के लिए नवंबर 2025 तक समय दिया गया है। फिलहाल काम जारी है। वहीं प्रयास किया जा रहा है कि कार्य तय समय पर पूरा हो जाए।

    -आरआर सिंह, सीजीएम यूपीडा