Flood Situation in UP : योगी आदित्यनाथ सरकार बाढ़ को लेकर गंभीर, प्रभावितों को राहत सहायता के लिए 55 करोड़ रुपये मंजूर
Yogi Adityanath Government prepared for Flood Situation सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत व बचाव कार्य तेज करने और आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राहत विभाग के साथ राजस्व विभाग को भी तत्काल एक्शन में आने को कहा है। बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों को राहत सहायता के लिए 55 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : देश के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही पश्चिमी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। वाराणसी में गंगा और प्रयागाराज में गंगा-यमुना दोनों नदियां खतरे के निशान तक पहुंची हैं। जिससे नदियों के आसपास के इलाके डूब गए हैं और बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए तैयारी पुख्ता कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावितों जिलों में राहत सहायता के रूप में 55 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करने के साथ ही जिलों में एसडीआरएफ को सतर्क रहने के भी निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर एनडीआरएफ की टीमों को भी हाई अलर्ट के निर्देश हैं।
उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान या फिर ऊपर पहुंच चुका है। कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार करता जा रहा है, जबकि निचली इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत व बचाव कार्य तेज करने और आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राहत विभाग के साथ राजस्व विभाग को भी तत्काल एक्शन में आने को कहा है। उन्होंने आपदा जैसी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों को मजबूत करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित या बाढ़ जैसी संभावना पर जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया जाए और समय रहते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। राहत सामग्री समय पर लोगों के दरवाजे तक पहुंचानी होगी। इसके तहत जनपदों में अनूठी फील्ड टीम बनाई जा रही है, जिसमें बीडीओ, एडीएम, सीओ, एम ओ, एएमओ और एनडीआरएफ/एसडीआरएफ टीमें शामिल होंगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व विभाग ने राज्य आपदाओं के अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों को राहत सहायता के लिए 55 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसमें से अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, गोंडा, गोरखपुर, कासगंज, महराजगंज, मऊ, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर एवं सीतापुर को दो-दो करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। साथ ही बंदायू, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, प्रयागराज, लखीमपुरखीरी, मीरजापुर, शाहजहांपुर, उन्नाव तथा वाराणसी के लिए एक-एक करोड़ रुपये जारी होंगे। अलीगढ़, बांदा, बरेली, चंदौली, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, कन्नौज, कौशांबी, कुशीनगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ तथा रायबरेली के लिए 50-50 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।