FIITJEE कोचिंग के ठिकानों पर दूसरे दिन भी जारी रही छापेमारी, कोचिंग संचालक से पूछे गए सख्त सवाल; हो सकती है गिरफ्तारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिटजी कोचिंग संचालक के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रखी। फीस की हेराफेरी और निवेश की जांच की जा रही है। संचालक डीके गोयल से लंबी पूछताछ की गई उनके बैंक खातों की जानकारी ली गई। एजेंसी संचालक को गिरफ्तार कर सकती है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी अभिभावकों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिटजी कोचिंग संचालक के आवास व अन्य ठिकानों पर दूसरे दिन भी छानबीन जारी रखी। कोचिंग के कारपाेरेट आफिस में रखी फाइलों व कंप्यूटर डाटा को गहनता से खंगाला जा रहा है।
ईडी यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि कितने छात्र-छात्राओं से फीस की कुल कितनी रकम हड़पी गई है। यह भी देखा जा रहा है कि फीस की रकम को कहां निवेश किया गया।
ईडी ने कोचिंग संचालक डीके गोयल से दूसरे दिन भी लंबी पूछताछ की। उनके बैंक खातों व लाकर के बारे में भी जानकारी जुटाई है। ईडी मामले में कोचिंग संचालक को गिरफ्तार भी कर सकता है। ईडी के लखनऊ स्थित जोनल मुख्यालय की टीमों ने गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे कोचिंग संचालक के दिल्ली के बसंत विहार स्थित आवास समेत आठ स्थानों पर छापा मारा था।
ईडी ने शुक्रवार को भी छानबीन जारी रखी। सूत्रों के अनुसार कोचिंग संचालक के आवास व दिल्ली के हौजखास स्थित कारपोरेट आफिस में देर रात तक पड़ताल जारी रही। जबकि अन्य छह स्थानों से टीमें लौट गईं।
फिटजी कोचिंग संचालकों ने छात्र-छात्राओं से एक वर्ष की फीस जमा कराने के बाद कई प्रदेशों में अपने केंद्र बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिए थे। छात्र-छात्राओं को कोचिंग के बंद होने की कोई सूचना भी नहीं दी गई थी। जनवरी माह में अभिभावकों ने नोएडा, गाजियाबाद व लखनऊ समेत अन्य शहरों में काेचिंग संचालकों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए थे।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी अभिभावकों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। ईडी मामले में मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच कर रहा है। फिटजी संचालकों पर 12 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की फीस हड़पने का आरोप है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।