Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर में FIITJEE कोचिंग के खिलाफ बड़ा एक्शन, 10 ठिकानों पर ED की छापामारी जारी

    दिल्ली-एनसीआर में FIITJEE कोचिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम गुरुवार को FIITJEE के 10 ठिकानों पर छापामारी कर रही है। यह कार्रवाई दिल्ली नोएडा और गुरुग्राम में चल रही है। आरोप है कि FIITJEE के सैकड़ों कोचिंग सेंटर बंद होने से हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है और FIITJEE के मालिकों को करीब 12 करोड़ का फायदा हो रहा है।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 24 Apr 2025 09:04 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली-NCR में फिटजी के कई सेंटरों पर लगा ताला। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में फिटजी (FIITJEE) कोचिंग के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम गुरुवार को फिटजी के 10 ठिकानों पर छापामारी कर रही है। ईडी की यह कार्रवाई फिटजी के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई

    फिटजी के सैकड़ों कोचिंग सेंटर बंद होने से हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है और फिटजी के मालिकों को करीब 12 करोड़ का फायदा होने का आरोप है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी की छापामारी जारी है। 

    उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अचानक फिटजी के कई कोचिंग सेंटर बंद हो गए थे। जिसे लेकर कई जगहों पर कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

    ये भी पढ़ें-

    दिल्ली-NCR में फिटजी के कई सेंटरों पर लगा ताला, सैकड़ों छात्रों की पढ़ाई पर संकट; अभिभावक पहुंचे थाने

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।