Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्विट्जरलैंड में बजा UP का डंका, 19 हजार करोड़ के MOU पर हुए सिग्नेचर; Coca-Cola से बिसलेरी तक के लगेंगे प्लांट

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 08:52 AM (IST)

    दावाेस में उत्तर प्रदेश ने एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को वैश्विक निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य ने कृषि ऊर्जा बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए व्यापक प्रयास किए। केंद्रीय रेल संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी प्रदेश के इन प्रयासों की सराहना की।

    Hero Image
    यूपी में Coca-Cola से बिसलेरी तक के लगेंगे प्लांट।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। स्विट्जरलैंड के दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सम्मेलन का आयोजन क‍िया जा रहा है। इसमें यूपी को 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। कई वर्ल्‍ड फेमस ब्रांड और निवेशकों ने अतिरिक्त निवेश की भी इच्छा उत्तर प्रदेश में जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन निवेश प्रस्तावों के चलते प्रदेश की प्रतिष्ठा वैश्विक स्तर पर और मजबूत हुई है। दावोस में सम्मेलन का आयोजन 19 से 23 जनवरी तक हुआ था। इसमें मुख्य निवेश समझौता ज्ञापनों में कोका-कोला द्वारा मून बेवरेज और एसएलएमजी बेवरेजेज के माध्यम से प्रदेश में दो बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 2,500 करोड़ से अधिक की निवेश प्रतिबद्धता शामिल है।

    राज्य में हो व‍िस्‍तार

    इससे कोका-कोला के बॉटलिंग और वितरण नेटवर्क का विस्तार पूरे राज्य में हो सकेगा। इससे यूपी के बाजार में इनके संचालन को काफी बढ़ावा मिलेगा। बडवाइजर ब्रांड की बीयर बनाने वाली कंपनी एनहेसर-बुश इनबेव (एबी इनबेव) ने प्रदेश में एक नए डिस्टिलरी प्लांट में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

    पेय पदार्थ बनाने वाली हेनेकेन ने डिस्टिलरी प्लांट स्थापित करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। इसके अतिरिक्त, एएम ग्रीन्स ने शाहजहांपुर में विमानन ईंधन विनिर्माण संयंत्र में छह हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इसी प्रकार लाफ्टसलेन प्रदेश के डिजिटल बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए नोएडा में हाइपरस्केल डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए छह हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी।

    यह भी पढ़ें: Budget 2025: स्टार्टअप और इन्फ्रा में निवेश से बढ़ेगा रोजगार, क्या बजट में होगा इंतजाम?

    200 करोड़ रुपये का करेंगे न‍िवेश

    बिसलेरी इंटरनेशनल ने अयोध्या या बाराबंकी में बॉटलिंग प्लांट में 200 करोड़ रुपये निवेश के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। लार्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज ने 1,200 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिया है। इसमें 300 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र और छतों पर पवन ऊर्जा टर्बाइन स्थापित किया जाएगा।

    150-200 एकड़ भूमि पर हाइपरस्केलर डाटा सेंटर होगा स्‍थाप‍ित

    आइटी समाधान और डाटा सेंटर की प्रमुख कंपनी सिफी टेक्नोलॉजी भी एक हजार करोड़ रुपये के निवेश से लखनऊ के चक गजरिया आइटी सिटी में एक एआइ हब स्थापित कर रही है। वे राज्य में 150-200 एकड़ भूमि पर एक हाइपरस्केलर डाटा सेंटर स्थापित करने के अवसरों को भी तलाश रहे हैं।

    इसके अलावा नोएडा में सिफी का 75 मेगावाट का डाटा सेंटर, जिसे सात हजार करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है, जल्द ही चालू होने वाला है।

    अश्विनी वैष्णव ने भी की यूपी के प्रयासों की सराहना

    दावाेस में उत्तर प्रदेश ने एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को वैश्विक निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य ने कृषि, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए व्यापक प्रयास किए।

    केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी प्रदेश के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य ने इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और डिजिटल कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देकर निवेशकों को अनुकूल वातावरण प्रदान किया है।

    यह भी पढ़ें: Investment Tips : रोजाना 100 रुपये का निवेश भी बना देगा करोड़पति, बस इस बात का रखें ध्यान