Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Family ID: यूपी वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बनाई जाएगी आईडी, तेजी से काम करने का निर्देश जारी

    By Rajeev DixitEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 12:38 AM (IST)

    Family ID Update - मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में फैमिली आईडी के बारे में आम जनमानस को जागरूक करते हुए इसे बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। यह भी कहा है कि फैमिली आईडी की ई-पासबुक में परिवार को मिल रहे सरकारी योजनाओं के लाभ का पूरा विवरण संबंधित विभाग द्वारा दर्ज किया जाए।

    Hero Image
    फैमिली आइडी की ई-पासबुक में दर्ज करें परिवार को मिल रहे योजनाओं के लाभ।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में फैमिली आईडी के बारे में आम जनमानस को जागरूक करते हुए इसे बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। 

    यह भी कहा है कि फैमिली आईडी की ई-पासबुक में परिवार को मिल रहे सरकारी योजनाओं के लाभ का पूरा विवरण संबंधित विभाग द्वारा दर्ज किया जाए। इससे प्रदेश के हर परिवार के स्वावलंबन और सशक्तिकरण का अभियान पूरा किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ

    मुख्य सचिव फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य की प्रगति की बुधवार को समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी बनने से रोजगार से वंचित परिवारों का चिह्नांकन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने तथा पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद मिलेगी। 

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir Latest News: पीएम मोदी को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने का न्योता, 22 जनवरी 2024 की तारीख तय

    फैमिली आईडी जारी करने से पहले परिवार के बारे में सभी जानकारियों को विधिवत प्रमाणित किया जाए। फैमिली आईडी को डिजिलॉकर से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी बची हुई अवशेष लाभार्थीपरक योजनाओं को परिवार आईडी से जोड़ा जाए। केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित समस्त योजनाओं का भी डाटाबेस प्राप्त कर उन्हें फैमिली आईडी से जोड़ा जाए।

    यह भी पढ़ें: KESCO Prepaid: कानपुर वासियों को बड़ी राहत देने जा रहा केस्को, इस इलाके में लगाए जाएंगे आरएफ बेस्ड मीटर