KESCO Prepaid: कानपुर वासियों को बड़ी राहत देने जा रहा केस्को, इस इलाके में लगाए जाएंगे आरएफ बेस्ड मीटर
केस्को के स्मार्ट प्रीपेड मीटर में सबसे बड़ी समस्या नेटवर्क की है जिससे उपभोक्ताओं को जूझना पड़ रहा है। उन्हें रिचार्ज कराने में दिक्कत आ रही है जबकि बड़ी संख्या में कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद भी उपभोक्ताओं के यहां मीटर नहीं लगाए जा रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए केस्को ने अब रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) बेस्ड प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है।

ऋषि दीक्षित, कानपुर। कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी (केस्को) के स्मार्ट प्रीपेड मीटर में सबसे बड़ी समस्या नेटवर्क की है, जिससे उपभोक्ताओं को जूझना पड़ रहा है। उन्हें रिचार्ज कराने में दिक्कत आ रही है, जबकि बड़ी संख्या में कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद भी उपभोक्ताओं के यहां मीटर नहीं लगाए जा रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए केस्को ने अब रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) बेस्ड प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है।
मीटर से डाटा संग्रह करके केस्को के बिलिंग सर्वर तक भेजने को डाटा इंट्रीग्रेटर लगाए जाएंगे। केस्को के लिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। इसके उपरांत शहरी क्षेत्र में आएफ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे।
कानपुर के ग्रामीण हिस्सों में समस्या
गुजरात के कच्छ क्षेत्र और वहां के ग्रामीण अंचल में नेटवर्क की समस्या बराबर रहती थी। इसके चलते उस क्षेत्र में सिम बेस्ड स्मार्ट प्रीपेड मीटर कार्य नहीं करते थे। इस समस्या को देखते हुए रेडियो फ्रीक्वेंसी बेस्ट प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। कमोबेश यही हाल कानपुर के ग्रामीण हिस्से चकेरी, जाजमऊ, बिठूर और पनकी क्षेत्र में है।
शहर के नवाबगंज व विकास नगर क्षेत्र में भी नेटवर्क की समस्या के चलते सिम बेस्ड स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लग पा रहे हैं। डेढ़-दो वर्षों से उपभोक्ता बिजली के कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए केस्को ने आरएफ बेस्ड मीटर लगाने का निर्णय लिया है।
रेडियो फ्रीक्वेंसी का दायरा 100 मीटर
रेडियो फ्रीक्वेंसी का दायरा 100 मीटर का होता है, इसलिए 100 मीटर के दायरे में केस्को डाटा इंट्रीग्रेटर लगाएगा। डेटा इंट्रीग्रेटर रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिये मीटरों का रोजाना का डाटा एकत्र करके केस्को के सर्वर को ऑनलाइन भेजकर उसे अपडेट करता रहेगा। ऐसा करने से बिलिंग और रिचार्ज करने में समस्या नहीं आएगी।
सिम कार्ड बेस्ड प्रीपेड स्मार्ट मीटर में नेटवर्क की समस्या आ रही है। इसे देखते हुए केस्को एमडी ने रेडियो फ्रीक्वेंसी बेस्ड प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है। इन मीटरों की खरीद के लिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही चयनित कंपनी मीटर की आपूर्ति शुरू करेगी। उसके बाद समस्या दूर हो जाएगी।
-तोयज भूषण मिश्रा, अधिशासी अभियंता, केस्को मुख्यालय एवं प्रभारी, स्काडा सेंटर।
झटपट योजना में आवेदन पर कनेक्शन नहीं
केस्को ने उपभोक्ताओं को त्वरित कनेक्शन देने के लिए झटपट योजना लेकर आया था। पनकी के शताब्दी नगर, महाबलीपुरम के प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों ने आवेदन किया है। उनके यहां मीटर नहीं लगाए जा सके हैं। इसी तरह विकास नगर के केडीए सिग्नेचर ग्रीन्स के आवंटियों 120 से अधिक आवंटियों को न ही कनेक्शन और न ही मीटर लगाए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।