'IAS हूं मैं, ये लो मेरा विजिटिंग कार्ड', कार में झांकने के बाद पुलिस ने शख्स को तुरंत कर लिया गिरफ्तार
लखनऊ में शहीद स्मारक के पास एक कार सवार युवक ने चेकिंग के दौरान खुद को आईएएस अफसर बताकर पुलिस को फर्जी विजिटिंग कार्ड थमा दिया। कार में लाल-नीली बत्ति ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शहीद स्मारक के पास कार सवार युवक ने चेकिंग में खुद को आईएएस अफसर बताया। पुलिसकर्मियों ने पूछा तो अर्दब में लेने के लिए फर्जी विजिटिंग कार्ड थमा दिया। सिपाहियों ने कार में झांककर देखा तो अंदर दो लाल-नीली बत्ती रखी मिली। सख्ती से पूछताछ में युवक की पोल खुल गई। वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।
शख्स की पहचान मूल रूप से मऊ के सराय लखंसी निवासी सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है। आरोपित नोएडा के गरिमा विहार सेक्टर-35 में भी रहता था। वह फिलहाल गोमती नगर विस्तार के शालीमार वन वर्ड बिलगेडियर कोट में रह रहा है। उससे पूछताछ कर पुलिस अन्य जानकारी जुटा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।