Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: राजभवन घेराव की कोशिश कर रहे सपाइयों को रोका, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 04:01 PM (IST)

    लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। खाद की कालाबाजारी के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और सरकार पर आरोप लगाए। भाजपा विधायक के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारी राम स्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे।

    Hero Image
    Lucknow News: राजभवन घेराव की कोशिश कर रहे सपाइयों को रोका, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर राजभवन घेराव की कोशिश की, लेकिन पहले से मौजूद पुलिस बल ने रोक लिया। सपाइयों ने बैरिकेडिंग हटाकर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने टांग पकड़कर बसों में कार्यकर्ताओं को जबरन लाद दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ सपा कार्यकर्ता बसों की छतों पर चढ़ गए तो कई बस की खिड़कियों से बाहर निकलकर पुलिस व  प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सपाइयों व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। 

    वहीं, भाजपा विधायक केतकी सिंह के गुलिस्ता स्थित आवास पर कुछ महिला सपाइयों ने पहुंचकर सपा अध्यक्ष पर दिए गए बयान को लेकर विरोध जताया। यहां पहले से मौजूद पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को आलमबाग स्थित ईको गार्डन लेकर चली गई। 

    उधर कलेक्ट्रेट पर भी जिला समाजवादी पार्टी, लखनऊ के नेतृत्व में सैकड़ों सपाइयों ने यूरिया चोर, गद्दी छोड, भाजपा सरकार का देखो खेल खा गए यूरिया भेज रहे जेल से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। 

    राजभवन से पहले प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को भी ईको गार्डन भेजा गया। सपाई राम स्वरूप विश्वविद्यालय में एबीवीपी से जुड़े छात्रों पर की गई लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। 

    सपाइयों ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ जो पुलिस ने किया है वह निंदनीय है, इस मामले में वह एबीवीपी के साथ हैं।

    प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राम स्वरूप विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को एलएलबी की डिग्री जो दी जा रही है, वह मान्यता प्राप्त नहीं है। यही नहीं छात्रों के ऊपर विश्वविद्यालय में गलत तरीके से पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। 

    सपाई कार्यकर्ता अमरेंद्र, राहुल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह छात्रों को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली तक संघर्ष करेंगे। आरोप लगाया कि नाकामियों को छिपाने के लिए छात्रों पर लाठी बरसाई जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner