Fake Embassy : गाजियाबाद में चार-चार देशों के फर्जी दूतावास, UP एसटीएफ ने फ्रॉड हर्षवर्धन जैन को किया गिरफ्तार
Fake Embassies of Four countries in Ghaziabad एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद के हर्ष वर्धन जैन पुत्र जेडी जैन निवासी 45 केबी कविनगर को किराए के मकान में वेस्ट आर्कटिक का अवैध दूतावास संचालित करते पकड़ा। वह अपने वेस्ट आर्कटिक सेबोर्गा पोल्विया और लोडोनिया आदि देशों का काउंसिल या राजदूत बताता था।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : देश में फर्जी बैंक व यूनिवर्सिटी के बाद अब दूतावास भी संचालित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में फर्जी दूतावास से दूसरे देशों में जाने के लिए लोगों को वीजा तक मुहैया कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गाजियाबाद के कविनगर से वेस्ट आर्कटिक का फर्जी दूतावास संचालित करने वाले फ्रॉड हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ ने गाजियाबाद में केस दर्ज कराया है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उसके पास से 44 लाख 70 हजार रुपये, विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा, 20 डिप्लोमेटिक गाडियों की नंबर प्लेट, चार डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी हुई गाडियां आदि सामान बरामद हुआ है।
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद के हर्ष वर्धन जैन पुत्र जेडी जैन निवासी 45 केबी कविनगर को किराए के मकान में वेस्ट आर्कटिक का अवैध दूतावास संचालित करते पकड़ा।
वह अपने काे वेस्ट आर्कटिक, सेबोर्गा, पोल्विया और लोडोनिया आदि देशों का काउंसिल या राजदूत बताता था। वह काल्पनिक देशों का दूतावास का प्रमुख बताकर लोगों को ठगता था। उसने सेबोर्गा देश के डिप्लोमैटिक पासपोर्ट बनवाए थे।
वह अपना रूतबा कायम करने के लिए कई डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियों से चलता है। लोगाें को प्रभाव में लेने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोंगों के साथ अपनी फोटो का भी प्रयोग करता है।
इसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना तथा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना है। हर्षवर्धन के चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी जैसे इंटरनेशनल आर्म्स डीलर से भी सम्पर्क की जानकारी मिली है। 2011 में हर्षवर्धन के पास के एक अवैध सैटेलाइट फोन भी बरामद हुआ था। जिसका केस भी कविनगर में किया गया था।
हर्षवर्धन के घर से क्या-क्या बरामद हुआ
- डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी चार लग्जरी गाड़ियां
- माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट
- विदेश मंत्रालय की मोहर लगी कूटरचित दस्तावेज
- कूटरचित दो पैनकार्ड
- विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मोहरें
- दो कूटरचित प्रेस कार्ड
- 44,70000 रुपए नगद
- कई देशों की विदेशी मुद्रा
- कई कंपनियों आदि के दस्तावेज
- 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट
- डायरी में विभिन्न बैंक खातों और लोगों के फोन नंबर
- पेनड्राइव व दो पैन कार्ड
- विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा व 34 मोहरें
- विभिन्न कंपनी की 12 घड़ियां
- एक लैपटाप और एक मोबाईल
हर्षवर्धन के घर छापा के दौरान यह लोग मिले
एसटीएफ ने जब छापा मारा तो हर्षवर्धन के मकान उसके ससुर आनंद जैन, भाटिया मोड़ निवासी ईश्वर सिंह और घरेलू सहायक हेमंत कुमार राजवंशी भी मिले। ईश्वर और हेमंत को एसटीएफ ने गवाह बनाया।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में फिटजी कोचिंग के संचालकों पर धोखाधड़ी का केस, सेंटर बंद होने के बावजूद नहीं लौटाई फीस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।