गाजियाबाद में फिटजी कोचिंग के संचालकों पर धोखाधड़ी का केस, सेंटर बंद होने के बावजूद नहीं लौटाई फीस
गाजियाबाद के आरडीसी स्थित फिटजी कोचिंग सेंटर के संचालकों पर एक व्यक्ति ने 89 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का दाखिला कराया था लेकिन सेंटर अचानक बंद हो गया और उनके पैसे वापस नहीं मिले हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: फिटजी कोचिंग सेंटर संचालकों पर एक व्यक्ति ने 89 हजार रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे का दाखिला कोचिंग सेंटर में कराया था, लेकिन बीते वर्ष सेंटर अचानक बंद कर दिया गया और उनके रुपये भी नहीं लौटाए गए। कविनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शास्त्रीनगर निवासी भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने पुत्र गौरव का दाखिला बीते वर्ष नवंबर में आरडीसी स्थित फिटजी कोचिग सेंटर में दाखिल करवाया था।
कोचिंग सेँटर बंद हो गया और पैसे भी नहीं मिले
इसके लिए उन्होंने 12 नवंबर को 89 हजार रुपये कोचिंग सेंटर के खाते में ट्रांसफर कराए थे। कुछ समय बाद पता चला कि कोचिंग सेंटर बंद हो गया है।
कई माह बीतने के बाद भी कोचिंग सेंटर दोबारा शुरू होने को लेकर कोई सूचना नहीं मिल पा रही है। इससे वह बहुत परेशान हैं। कविनगर थाने में दिसंबर में कोचिंग सेंटर बंद होने के समय एक मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसी तरह इंदिरापुरम में दो केस दर्ज किए गए थे। एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।