Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में इन Highways की बदलने वाली है सूरत, फोर लेन बनाने की तैयारी कर रहा NHAI; लागत- करीब 10199 करोड़

    एनएचएआई जल्द ही कबरई-कानपुर खंड और बाराबंकी-नेपाल सीमा मार्ग को फोर लेन बनाने का काम शुरू करेगा। बरेली बाईपास के दक्षिणी हिस्से का काम भी साथ ही शुरू किया जाएगा। कुल पांच परियोजनाओं की लागत करीब 10199 करोड़ रुपये है। डीपीआर तैयार होते ही नवंबर-दिसंबर में निर्माण कार्य शुरू होगा। इनमें हाईवे विस्तार घाघरा नदी पर पुल और बाइपास निर्माण शामिल हैं।

    By Alok Mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 11 Feb 2025 08:57 PM (IST)
    Hero Image
    यूपी में इन Highways की बदलने वाली है सूरत - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। एनएचएआई 112.8 किमी. लंबाई वाले कबरई-कानपुर खंड के साथ ही बाराबंकी-बहराइच होते हुए नेपाल सीमा तक जाने वाले मार्ग को फोर लेन बनाने का काम जल्द शुरू करेगा। बरेली बाईपास के दक्षिणी हिस्से का काम भी इन दोनों परियोजनाओं के साथ ही शुरू करने की तैयारी है। फोर लेन के ये काम नवंबर-दिसंबर में शुरू किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सड़कों को चौड़ा कर फोर लेन बनाने की मंजूरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दी है। कुल पांच परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। अभी ये हाईवे दो लेन के हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के लखनऊ क्षेत्र द्वारा इन पांचों परियोजनाओं की विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) तैयार कराई जा रही है।

    जल्द तैयार हो जाएगा डीपीआर

    एनएचएआई के रिजनल आफिसर एसके शर्मा का कहना है कि सभी परियोजनाओं का डीपीआर जल्द तैयार हो जाएगा। डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी करते हुए फोर लेन बनाने का काम नवंबर-दिसंबर तक शुरू होगा। पांचों परियोजनाओं की लागत करीब 10199 करोड़ रुपये है।

    एनएच-86 कबरई-कानपुर खंड की लंबाई 112.8 किमी. है। थीम इंजीनियरिंग सर्विसेज द्वारा इस सड़क को फोर लेन बनाने का डीपीआर बनाया जा रहा है। परियोजना की लागत 3900 करोड़ रुपये है। वहीं चार से छह लेन बरेली शहर में धक्षिणी हिस्से में बाइपास बनाने का काम भी होना है।

    इस परियोजना का काम एनएच-530-बी के पास झुमका चौराहा, धंतिया गांव से शुरू होकर एनएच-30 के पास इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के पास तक होना है। परियोजना की लंबाई 29.92 किमी. है। लागत 1999.11 करोड़ रुपये आंकी गई है।

    बाराबंकी से नेपाल सीमा तक जाने वाले मार्ग की भी बदलेगी सूरत

    वहीं बाराबंकी से शुरू होकर नेपाल सीमा तक जाने वाले मार्ग को भी चार लेन बनाया जाना है। इस परियोजना में दो पैकेज में सड़क और एक पैकेज में घाघरा नदी पर पुल का काम स्वीकृत किया गया है। पैकेज एक का काम एनएच-927 पर बाराबंकी से जरवल तक तथा पैकेज तीन का काम एनएच-927 पर जरवल से बहराइच तक स्वीकृत है।

    पैकेज एक की लंबाई 35.7 किमी. तथा लागत 1550 करोड़ रुपये और पैकेज तीन की लंबाई 58.4 किमी. तथा लागत 2050 करोड़ रुपये है। पैकेज दो के तहत इसी मार्ग पर घाघरा नदी पर एप्रोच मार्ग व आरओबी के साथ चार लेन का पुल बनाने की है। इस परियोजना की लंबाई 7.3 किमी. तथा लागत 750 करोड़ रुपये अनुमानित है।

    ये भी पढे़ं - 

    Smart Meters: ...तो कट जाएगी बिजली! उत्तराखंड में भी लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर, सरकारी दफ्तर भी चिह्नित