Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बगैर समाधान किए शिकायतें निस्तारित दिखाने पर नाराज हुए ऊर्जा मंत्री, दोषि‍यों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

    ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली संबंधी ऑनलाइन शिकायतों का समाधान किए बिना ही उन्हें बंद दिखाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनियों को दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने जन समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण को प्राथमिकता बताया और बिजली चोरी रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

    By hemant kumar srivastava Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:10 PM (IST)
    Hero Image
    ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ऑनलाइन माध्यमों से आने वाली उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित शिकायतों का समाधान किए बिना ही निस्तारित दिखाए जाने पर नाराजगी जताई है। विद्युत वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया है कि ऐसे मामलों में जांच करते हुए दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को ऊर्जा विभाग की ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण ही विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समस्याओं का समाधान किए बगैर ही निस्तारित दिखाना जनता के साथ अन्याय है। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने शिकायतों के निस्तारण की वास्तविक स्थिति पर नाराजगी जताई।

    ऊर्जा मंत्री ने प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को निर्देशित किया कि वह जनता के फोन काल्स और शिकायतों पर तत्काल रिस्पांस दिया करें। मंत्री ने हाइवे पर हो रही विद्युत चोरी

    रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करते हुए अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अध्यक्ष ने कहा कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में अच्छा काम नहीं करने वाले अधीक्षण अभियंताओं के स्थान पर सक्षम अधिकारियों को चार्ज दिया जाए।

    यह भी पढ़ें- रोजगार महाकुंभ में 9 हजार से ज्‍यादा युवाओं को मिला ऑफर लेटर, दुबई की कंपनी ने क‍िसे द‍िया 12 लाख का पैकेज