Emergency Landing : दिल्ली से रायपुर जा रही उड़ान की लखनऊ में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग; यह वजह आई सामने
Emergency Landing इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-859 दिल्ली से शाम 650 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरती है। दिल्ली से रवाना होने के बाद इसके एक इंजन की चेतावन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ : दिल्ली से रायपुर जा रही एक उड़ान की गुरुवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई। इस उड़ान में 211 यात्री सफर कर रहे थे। इंजन की गड़बड़ी को दूर करके विमान को रायपुर रवाना किया जा सका।
इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-859 दिल्ली से शाम 6:50 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरती है। दिल्ली से रवाना होने के बाद इसके एक इंजन की चेतावनी संकेतक की लाइट जलने लगी। पायलट ने बिना देरी के लखनऊ एयरपोर्ट की एटीसी से संपर्क किया। रात 9:07 बजे उड़ान को लखनऊ में उतारा गया। इंजीनियरों की टीम ने इंजन की जांच की। वहीं यात्रियों को उतार दिया गया। रायपुर से एक दूसरा विमान रात 10:40 बजे आया। इस विमान से यात्रियों को रायपुर भेज दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।