Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Power Cut in Lucknow: बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान, जाग कर गुजारी रात; नहीं हुआ शिकायत का समाधान

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 03:50 PM (IST)

    Power Cut बिजली की आंख-मिचौली से जनता परेशान है। लखनऊ में अघोषित बिजली कटौती से लोगों को जाग कर रात गुजारनी पड़ रही है। आलमबाग के संजय गांधी मार्ग पर रात 12 बजे बिजली चली गई। बिजली निवासी रागिनी दुबे परिवार के साथ राजभर छत पर रतजगा करती रहीं।

    Hero Image
    बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान, जाग कर गुजारी रात; नहीं हुआ शिकायत का समाधान

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। अघोषित बिजली कटौती के चलते लोगों की रातों की नींद उड़ गई है। आलमबाग के संजय गांधी मार्ग पर रात 12 बजे बिजली चली गई। बिजली निवासी रागिनी दुबे परिवार के साथ राजभर छत पर रतजगा करती रहीं। भोर में दो बजे लाइट आई और फिर कट गई। ये समस्या सिर्फ रागिनी के साथ नहीं यहां के सभी लोगों के साथ हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में अचानक बिजली गुल हो जाने से लोग गर्मी से परेशान हो गए। टोल फ्री नंबर 1912 पर फोन करते रहे, लेकिन अधिकारी 10 मिनट में बिजली आने का आश्वासन देते रहे। इसी आश्वासन के साथ ही सुबह हो गई, लेकिन बिजली आने और कटने का सिलसिला नहीं रुका।

    व्यस्त रहा टोल फ्री नंबर

    कृष्णा नगर के मानस नगर में रात 12:20 बजे लाइट चली गई और फिर दो बजे के करीब आई। निवासी विनय सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ ही टोल फ्री नंबर पर फोन किया, लेकिन फोन बिजी रहा। छत पर मच्छरों के बीच परिवार के साथ टहलते रहे। ये दो मामले तो सिर्फ बानगी है। ऐसा ही शहर में हर ओर है। प्रचंड गर्मी के बीच बिजली की कटौती उपभोक्ताओं की मुसीबत बन गई है।

    रात भर जागते रहे लोग

    गोमतीनगर के खरगापुर के गंगोत्री बिहार में बिजली की आवाजाही के बीच जंफर उड़ने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। यहां लोग रात भर जागते रहे। आलमबाग, कानपुर रोड, पुराने लखनऊ के साथ ही तेलीबाग, जानकीपुरम, महानगर, चौक फैजुल्लागंज समेत कई इलाकों में रातभर बिजली की आवाजाही बनी रही।

    गर्मी से बेहाल हुई जनता

    प्रचंड गर्मी के बीच बिजली लाइनों के रखरखाव से कट रही बिजली से लोग गर्मी से बेहाल रहे। हारुलनगला में 33 केवी लाइन पर आ रहे पेड़ों की छटाई के लिए रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक आपूर्ति बाधित रही। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र हारुनगला के तहत आने वाले मुहल्ले ग्रीन पार्क, गोल्डन, फाइक एंक्लेव, आशीष रायल पार्क, पवन बिहार, रामगंगा नगर, सूर्या एंक्लेव, सुरेश शर्मा नगर, सनराइज व सुपर सिटी सहित कई इलाकों के उपभोक्ता गर्मी से परेशान रहे।

    चलता रहा बिजली आने और कटने का खेल

    पुराने लखनऊ के चौपटिया, कक्कड़ पार्क, सिरके वाली गली सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार की रात से बिजली की आवाजाही लगी रही। रात 11 बजे बिजली गई तो 12: 30 बजे आई। फिर सुबह पांच बजे गई तो सुबह सात बजे आई। दिन में 11:45 बजे से बिजली कटी और आधे घंटे के बाद आई। तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी से बेहाल होना पड़ा। शनिवार की रात भर की आवाजाही के बाद निलमथा सहित कई इलाकों में सुबह पांच बजे से बिजली नहीं आई और लोग पानी के लिए तरसते रहे। निवासियों के बिजली के जिम्मेदारों को फोन किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।