Lucknow News: प्रमोशन की दौड़ में हार गई जिंदगी, SSB जवान की मौत; अधिकारियों पर तेज धूप में दौड़ाने का आरोप
राजस्थान के अलवर में रहने वाले एसएसबी जवान 25 वर्षीय दाताराम कुक से सिपाही के प्रमोशन के लिए धूप में दौड़ लगा रहे थे। अचानक वह गश खाकर गिर गए जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजस्थान के अलवर में रहने वाले एसएसबी जवान 25 वर्षीय दाताराम कुक से सिपाही के प्रमोशन के लिए धूप में दौड़ लगा रहे थे। अचानक वह गश खाकर गिर गए, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कई अन्य जवान गंभीर हालत में ओपी चौधरी अस्पताल में भर्ती हैं।
जवानों ने विभाग के एक अधिकारी पर तेज धूप में दौड़ लगवाने आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, मोहनलालगंज बाबूखेड़ा स्थित एसएसबी के ट्रेनिंग सेंटर कुक, नाई, स्वीपर, हवलदार व अन्य पदों के कर्मचारियों के प्रमोशन की दौड़ हो रही है।
दौड़ लगाते समय हुई मौत
शनिवार शाम कई जवान पांच किमी. की दौड़ में प्रतिभाग कर रहे थे। दौड़ते समय वह गश खाकर गिर पड़े। हालत बिगड़ती देख जवानों को ओपी चौधरी अस्पताल ले जाया गया। जहां, जवान दाताराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो की हालत नाजुक देख भर्ती कर लिया।
वहीं, रविवार सुबह भी दौड़ लगाते समय कुछ जवानों की हालात बिगड़ गई। दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दाताराम के परिवारीजन को पुलिस ने सूचना दे दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।