Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lucknow News: प्रमोशन की दौड़ में हार गई जिंदगी, SSB जवान की मौत; अधिकारियों पर तेज धूप में दौड़ाने का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 02:51 PM (IST)

    राजस्थान के अलवर में रहने वाले एसएसबी जवान 25 वर्षीय दाताराम कुक से सिपाही के प्रमोशन के लिए धूप में दौड़ लगा रहे थे। अचानक वह गश खाकर गिर गए जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    प्रमोशन की दौड़ में हार गई जिंदगी, SSB जवान की मौत; अधिकारियों पर तेज धूप में दौड़ाने का आरोप

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजस्थान के अलवर में रहने वाले एसएसबी जवान 25 वर्षीय दाताराम कुक से सिपाही के प्रमोशन के लिए धूप में दौड़ लगा रहे थे। अचानक वह गश खाकर गिर गए, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कई अन्य जवान गंभीर हालत में ओपी चौधरी अस्पताल में भर्ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवानों ने विभाग के एक अधिकारी पर तेज धूप में दौड़ लगवाने आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, मोहनलालगंज बाबूखेड़ा स्थित एसएसबी के ट्रेनिंग सेंटर कुक, नाई, स्वीपर, हवलदार व अन्य पदों के कर्मचारियों के प्रमोशन की दौड़ हो रही है।

    दौड़ लगाते समय हुई मौत

    शनिवार शाम कई जवान पांच किमी. की दौड़ में प्रतिभाग कर रहे थे। दौड़ते समय वह गश खाकर गिर पड़े। हालत बिगड़ती देख जवानों को ओपी चौधरी अस्पताल ले जाया गया। जहां, जवान दाताराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो की हालत नाजुक देख भर्ती कर लिया।

    वहीं, रविवार सुबह भी दौड़ लगाते समय कुछ जवानों की हालात बिगड़ गई। दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दाताराम के परिवारीजन को पुलिस ने सूचना दे दी है।