Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 500 एकड़ में स्थापित होगा इलेक्ट्रिक वाहन पार्क, खर्च होंगे 700 करोड़ रुपये

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:55 AM (IST)

    कानपुर के भीमसेन गांव के पास 500 एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्क बनेगा जिसकी अनुमानित लागत 700 करोड़ रुपये है। यूपीसीडा डीएफसीसी के साथ मिलकर पीपीपी मॉडल पर इसे स्थापित करेगा। यहां इलेक्ट्रिक मोटर बैटरी और अन्य उपकरण बनाने की इकाइयां लगेंगी जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह पार्क लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी के लिए भी फायदेमंद होगा। भूमि अधिग्रहण के बाद काम शुरू होगा।

    Hero Image
    कानपुर में 500 एकड़ में स्थापित होगा इलेक्ट्रिक वाहन पार्क

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कानपुर के भीमसेन गांव के पास 500 एकड़ भूमि पर इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्क का निर्माण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन (डीएफसीसी) के क्षेत्र में ईवी पार्क को स्थापित करने का खाका तैयार कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 700 करोड़ रुपये है। ईवी पार्क की स्थापना पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) माडल के तहत की जाएगी।

    इस ईवी पार्क में इलेक्ट्रिक मोटर, चेसिस, स्टील पार्ट्स, और लिथियम-आयन सेल निर्माण इकाइयों की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, लिथियम-आयन बैटरी असेंबली इकाई, चार्जर, कंट्रोलर, और इलेक्ट्रॉनिक घटकों के उत्पादन की सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। 

    परियोजना के तहत अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। ईवी पार्क की स्थापना से कानपुर ईवी निर्माण का हब बनेगा साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। 

    ईवी पार्क में एक ईवी सहायक क्लस्टर भी विकसित किया जाएगा, जो आसपास के क्षेत्र के छोटे और मध्यम उद्यमों को ईवी के पुर्जों के उत्पादन में सहायता प्रदान करेगा। डीएफसीसी कॉरिडोर के निकट होने के कारण, यह पार्क लाजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी के मामले में भी लाभकारी होगा। 

    ईवी पार्क की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी की जा रही है। भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होने के बाद इस परियोजना पर काम शुरू किया जाएगा।