Chhangur Case: ईडी छांगुर व उसके करीबी नवीन से करेगी पूछताछ, विदेशी फंडिंग व गिरोह के खातों को लेकर होंगे सवाल
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अवैध धर्मांतरण मामले में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके करीबी नवीन रोहरा से पूछताछ करेगी। ईडी ने दोनों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। विदेश से आई रकम खरीदी गई संपत्तियां और बैंक खातों को लेकर पूछताछ होगी। छांगुर और उसके गिरोह के सदस्यों के 22 बैंक खातों में 60 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग का पता चला है

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अवैध मतांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर व उसके करीबी नवीन रोहरा से पूछताछ करेगा। ईडी ने दोनों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
छांगुर व उसके करीबियों के खातों में विदेश से भेजी गई रकम, उनसे खरीदी गईं संपत्तियों व कई बैंक खातों को लेकर दोनों से सिलसिलेवार पूछताछ की जाएगी। दोनों से गिरोह के महाराष्ट्र कनेक्शन को लेकर भी पूछताछ की जाएगी।
ईडी ने 17 जुलाई को छांगुर व उसके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। बलरामपुर, मुंबई व लखनऊ स्थित 15 ठिकानों पर छानबीन के दाैरान कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। ईडी की छानबीन में छांगुर व उसके गिरोह के सक्रिय सदस्यों के 22 बैंक खातों में 60 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग की पुष्टि हुई थी।
ईडी डेढ़ दर्जन से अधिक और बैंक खातों का ब्योरा खंगाल रहा है। खासकर नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन व उसकी पत्नी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के खातों में दुबई से भेजी गई रकम व दंपती के नाम खरीदी गईं संपत्तियों को लेकर पड़ताल की जा रही है। ईडी लगभग 15 संपत्तियों को जल्द जब्त कर सकता है।
सूत्रों का कहना है कि कुछ बेनामी संपत्तियों को लेकर भी पड़ताल की जा रही है। ईडी के हाथ कुछ संपत्तियों के दस्तावेज लगे हैं, जिन्हें खरीदने के लिए छांगुर गिरोह के सदस्यों के खातों से भुगतान किए जाने की बात सामने आई है। ईडी ने मुंबई में शहजाद शेख के दो फ्लैटों में भी छानबीन की थी। छांगुर ने शहजाद के खाते में एक करोड़ रुपये से अधिक रकम भेजी थी।
दोनों के बीच जमीन की डील हुई थी। इसे लेकर भी ईडी छांगुर से पूछताछ करेगी। ईडी शहजाद शेख के मोबाइल फोन के डाटा का विश्लेषण भी कर रहा है। इससे पहले आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने लखनऊ जेल में निरुद्ध छांगुर व उसकी करीबी नीतू उर्फ नसरीन को एक सप्ताह की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।