शाइन सिटी समूह ने 200 करोड़ से ज्यादा ठगे, अब निवेशकों की डूबी रकम लौटाने की तैयारी में लगी ईडी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शाइन सिटी के धोखेबाज संचालक राशिद नसीम को भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद संपत्ति नीलाम करने की पैरवी करेगा ताकि निवेशकों की रकम ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शाइन सिटी के धोखेबाज संचालक राशिद नसीम को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किए जाने के बाद अब जब्त संपत्तियों को नीलाम कराए जाने की पैरवी तेज करेगा।
निवेशकों ने अब तक सवा दो सौ करोड़ रुपये से अधिक रकम के दावे पेश किए हैं। निवेशक अपनी डूबी रकम हासिल करने के लिए दावे कर रहे हैं। ईडी विभिन्न बैंकों के माध्यम से उनके दावों का सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करा रहा है।
निवेशकों को रकम वापस कराया जाएगा
ईडी की विशेष कोर्ट ने निवेशकों से उनके दावे लिए जाने का निर्देश दिया था। प्रदेश में पहली बार जब्त संपत्तियों को नीलाम कराकर रकम निवेशकाें को वापस कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। सूत्रों के अनुसार 1,800 से अधिक निवेशक ने बीते दिनोें अपने दावे पेश किए थे।
इनमें एक हजार से अधिक दावों का सत्यापन कराया जा चुका है। शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य संचालक राशिद नसीम ने निवेशकों को रियल एस्टेट की आकर्षक योजनाओं का झांसा देकर उनकी रकम हड़पी थी।
2019 में राशिद नसीम दुबई भाग गया था
जांच एजेंसियों का शिकंजा कसने के दौरान ही आरोपित राशिद नसीम जून, 2019 में देश छोड़कर दुबई भाग निकला था। जांच एजेंसियों के प्रयासों के बावजूद राशिद नसीम का प्रत्यर्पण नहीं कराया जा सका था। जिस पर राशिद नसीम के विरुद्ध भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम-2018 (फ्यूजिटिव इकोनामिक अफेंडर्स एक्ट-2018) के तहत कार्रवाई शुरू की गई थी।
शाइन सिटी संचालकों ने निवेशकों से ठगी गई रकम का बड़ा हिस्सा अपनी सहयोगी कंपनियों के खातों में डायवर्ट किया था। शाइन सिटी संचालकों की 127.98 करोड़ रुपये की कुर्क संपत्तियों को नीलाम कराए जाने की तैयारी है।
इसे भी पढ़ें- IAS Sanjeev Hans: मैनेज होता था सरकारी टेंडर, आईएएस संजीव हंस समेत 6 के खिलाफ SUV ने दर्ज किया केस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।