Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttar Pradesh Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से दहला यूपी, आधी रात में नींद से उठकर भागे लोग; 5.9 आंकी गई तीव्रता

    Uttar Pradesh Earthquake उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में देर रात भूंकप के झटके महसूस किए गए। भूंकप से आहत आधी रात में लोग नींद से उठकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर यह तीव्रता 5.9 आंकी गई है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों शाहजहांपुर वाराणसी आगरा मुरादाबाद रामपुर संबल समेत कई जगहों पर भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Fri, 03 Nov 2023 11:49 PM (IST)
    Hero Image
    Uttar Pradesh Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से दहला यूपी

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली (Uttar Pradesh Earthquake)। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के भय से आधी रात में लोग नींद से उठकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर यह तीव्रता 5.9 आंकी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों मेरठ, शाहजहांपुर, आगरा, बरेली मुरादाबाद, रामपुर, संभल समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी भूकंप महसूस किया गया। गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, फर्रुखाबाद समेत कई इलाकों में देर रात भूकंप महसूस हुआ। भय से लोग तत्काल अपने घरों से बाहर निकल आएं।

    उत्तर प्रदेश के उन्नाव, औरेया, जालौन सहित कई इलाकों की धरती कांपती दिखी। यूपी समेत देश के कई राज्यों में देर रात भूंकप के तेज झटके महसूस हुए।

    देवरिया में भूकंप के झटके लोग घरों से बाहर निकले

    जागरण संवाददाता, देवरिया। जनपद देवरिया में भी शुक्रवार की रात करीब 10.32 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग अपने घरों से आनन-फानन में बाहर निकल गए। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में रोगियों के साथ कॉलोनी में रहने वाले प्रोफेसर एवं चिकित्सा तथा प्रशिक्षु छात्र भी बाहर निकल गए। इसके साथ ही यूपी के रुद्रपुर, सलेमपुर, बरहज, भाटपाररानी गौरी बाजार क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

    यह भी पढ़ें- Earthquake In Jharkhand: रांची समेत प्रदेश के कई हिस्‍सों में डोली धरती, घर से बाहर निकले लोग

    महराजगंज में भूकंप का झटका, घरों से बाहर निकले लोग

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। महराजगंज जिले में बुधवार की देर रात 11:33 बजे के करीब भूकंप का झटका महसूस किया गया। करीब 40 सेकंड तक झटका आता रहा। जिससे अफरा- तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। रात होने के चलते अधिकांश लोग सोए थे। जैसे ही बिस्तर हिला लोग जग गए। चारों तरफ अफरा- तफरी का माहौल था। जिला अस्पताल महराजगंज में भी अफरा-तफरी मच गई। जो लोग अस्पताल में इलाज कर रहे थे,उनके स्वजन उन्हें लेकर के बाहर निकल आए।

    महराजगंज के साथ ही फरेंदा, सोनौली, नौतनवा, निचलौल, परतावल, घुघली पनियरा, आदि क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ती रूपंदेही और नवल परासी जिले में भी भूकंप के झटके आने से लोग सहमे रहे। देर रात तक लोग भूकंप की आशंका से घर के अंदर नहीं गए।

    यह भी पढ़ें- Earthquake: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग