Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake In Jharkhand: रांची समेत देश के कई हिस्‍सों में डोली धरती, घर से बाहर निकले लोग

    Earthquake In Jharkhand नेपाल चीन और भारत के कई हिस्‍सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रांची में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कई लोग अपने घर से बाहर निकल गए। इसका केंद्र नेपाल में बताया गया है। वहीं इसकी तीव्रता 5.9 होने का अनुमान है।

    By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 04 Nov 2023 12:04 AM (IST)
    Hero Image
    Earthquake In Jharkhand: रांची समेत प्रदेश के कई हिस्‍सों में डोली धरती, घर से बाहर निकले लोग

    डिजिटल डेस्‍क, रांची। नेपाल, चीन और भारत के कई हिस्‍सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रांची में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कई लोग अपने घर से बाहर निकल गए। इसका केंद्र नेपाल में बताया गया है। वहीं इसकी तीव्रता 5.9 होने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंंप भारत के दिल्‍ली-एनसीआर, बिहार, उत्‍तर प्रदेश में भी आया। उत्‍तर भारत में धरती डोलने पर लोग घरों से बाहर आ गए।

    भूकंप के दौरान क्‍या करें?

    भूकंप आने पर पैनि‍क न हों, शांत रहें और दूसरों को भी आश्वस्त करें।

    अगर आप किसी आयोजन में हों तो ऐसे में सबसे सुरक्षित जगह बिल्‍डिंग से दूर एक खुली जगह है।

    भूकंप के दौरान कांच के दरवाजों, शीशों, विंडो या अन्‍य बाहरी दरवाजों से दूर रहें।

    भगदड़ से बचने के लिए इमारत से बाहर भागने की जल्दबाजी न करें।

    अगर आप बाहर हैं तो बिल्डिंगों और बिजली तारों से दूर रहें।

    एक बार खुले में आने के बाद कंपन बंद होने तक वहीं रहें।

    अगर आप चलते हुए वाहन में हैं तो जितना जल्दी हो गाड़ी रोकें और उसी में बैठे रहें।

    सभी पालतू पशुओं और को खुला छोड़ दें ताकि वे बाहर भाग सकें।

    कैंडल, माचिस या अन्य तरह की ओपन फ्लेम वाले उपकरणों का उपयोग न करें।

    यह भी पढ़ें - Bihar Earthquake: बिहार के कई हिस्‍सों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग; सामने आया Video

    यह भी पढ़ें - Earthquake: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग