Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dasheri Mango : मलिहाबाद से दशहरी आम की गाड़ियां दिल्ली मंडी के लिए रवाना, वाराणसी में इतने रुपये किलो मिलेगा

    Updated: Sat, 25 May 2024 08:33 PM (IST)

    क्षेत्र से लगभग 30 से 40 गाड़ी आम दिल्ली सहित अन्य मंडियों के लिए प्रतिदिन रवाना होने की उम्मीद है। कानपुर मंडी के आढ़ती दीपक व सुनील ने बताया कि दिल्ली की मंडी शुरू होने के एक सप्ताह बाद ही यहां आम का आना शुरू होता है।बागवानों के मुताबिक हर वर्ष 15 मई से आम अन्य प्रदेशों की मंडियों में बिक्री के लिए भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

    Hero Image
    वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर समेत कई जिलों में भेजने की तैयारी

    आशीष पांडेय, जागरण :मलिहाबाद : दशहरी आम के शौकीनों की प्रतीक्षा जल्द समाप्त होने वाली है। अगले सप्ताह से दशहरी आम बाजार में दिखने लगेगा। मलिहाबादी दशहरी आम की मांग कई प्रदेशों के साथ ही विदेश में भी रहती है, लेकिन इसकी खेप सबसे पहले दिल्ली भेजी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली खेप शनिवार को दिल्ली रवाना करने के साथ ही आम तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। कारोबारी रामगोपाल यादव ने बताया कि 700 पेटी आम का एक ट्रक दिल्ली रवाना किया है, तो मुसर्रत अली ने दो ट्रक आम दिल्ली मंडी में भेजा है।

    यह भी पढ़ें : जंगल दिखाने के बहाने महिला पर्यटकों की बनाता था REEL, अफसर ने जब किया फोन चेक तो उड़ गए होश

    हर दिन 30 से 40 गाड़ियां दिल्ली होंगी रवाना

    क्षेत्र से लगभग 30 से 40 गाड़ी आम दिल्ली सहित अन्य मंडियों के लिए प्रतिदिन रवाना होने की उम्मीद है। कानपुर मंडी के आढ़ती दीपक व सुनील ने बताया कि दिल्ली की मंडी शुरू होने के एक सप्ताह बाद ही यहां आम का आना शुरू होता है।बागवानों के मुताबिक, हर वर्ष 15 मई से आम अन्य प्रदेशों की मंडियों में बिक्री के लिए भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता है, लेकिन इस वर्ष फसल तैयार होने में विलंब हुआ है।

    अगले सप्ताह से लखनऊ में दशहरी आम बाजार में आ जाएगा। कानपुर, झांसी, मुरादाबाद, बनारस, गोरखपुर, इटावा, बरेली व प्रयागराज से आम का आर्डर आ चुका है और भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।

    कम है इस बार आम की पैदावार

    पिछले वर्ष आम की पैदावार डेढ़ लाख मीट्रिक टन हुई थी, लेकिन इस वर्ष उत्पादन लगभग एक लाख मीट्रिक टन होने की उम्मीद है। मलिहाबादी दशहरी आम का निर्यात पिछले वर्ष दुबई, मस्कट, बहरीन और यूएई में हुआ था। दशहरी आम दिल्ली की मंडियों में रविवार तक पहुंच जाएगा। रात में बिक्री के बाद आम के रेट खुलेंगे।