Move to Jagran APP

जंगल दिखाने के बहाने महिला पर्यटकों की बनाता था REEL, अफसर ने जब किया फोन चेक तो उड़ गए होश

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में ग्राम सुखदासपुर का सलमान पिछले कई साल से टूरिस्ट गाइड का काम कर रहा है। उसके विरुद्ध टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर को आनलाइन शिकायत मिली कि एक महिला पर्यटक की जंगल सफारी के दौरान गाइड ने मोबाइल के कैमरे से रील बना ली। बाद में उस रील के स्क्रीन शाट लेकर इंटरनेट मीडिया के इंस्ट्राग्राम प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Sat, 25 May 2024 07:35 PM (IST)
जंगल दिखाने के बहाने महिला पर्यटकों की बनाता था REEL, अफसर ने जब किया फोन चेक तो उड़ गए होश
जंगल दिखाने के बहाने महिला पर्यटकों की बनाता था रील, अफसर ने जब किया फोन चेक तो उड़ गए होश

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान गाइड ने एक महिला पर्यटक की रील बना ली। बाद में उसके स्क्रीन शाट लेकर इंस्ट्राग्राम पर अपलोड कर दिए। मामले की आनलाइन शिकायत किए जाने पर टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने आरोपित गाइड को माधोटांडा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Kanpur News : स्कॉर्पियो गाड़ी से ग्राम प्रधान युवक को ले गया होटल में, कमरे कराए बुक- रात 12 बजे के बाद रिसेप्शन पर जाकर बोला...

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में ग्राम सुखदासपुर का सलमान पिछले कई साल से टूरिस्ट गाइड का काम कर रहा है। उसके विरुद्ध टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर को आनलाइन शिकायत मिली कि एक महिला पर्यटक की जंगल सफारी के दौरान गाइड ने मोबाइल के कैमरे से रील बना ली। बाद में उस रील के स्क्रीन शाट लेकर इंटरनेट मीडिया के इंस्ट्राग्राम प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया।

डिप्टी डायरेक्टर ने इसे गंभीर मामला मानते हुए आरोपित गाइड को माधोटांडा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह के अनुसार मामला किसी एक महिला का नहीं बल्कि कई टूरिस्टों की जंगल सफारी के दौरान गाइड ने रील बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने की शिकायत मिली थी।

ऐसे में आरोपित गाइड को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच करके कार्रवाई करेगी। उधर, माधोटांडा के थाना प्रभारी अचल कुमार का कहना है कि आरोपित टूरिस्ट गाइड को थाने में बिठा रखा है। टाइगर रिजर्व की ओर से तहरीर मिलने पर प्राथमिकी लिखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।